सार

टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस प्राची तेहलान का पीछा करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस अपने पति के साथ कार में थीं, तब 4 लोग उनकी कार का पीछा कर रहे थे। घटना 31 जनवरी-1 फरवरी की रात की है। 

मुंबई. टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस प्राची तेहलान का पीछा करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस अपने पति के साथ कार में थीं, तब 4 लोग उनकी कार का पीछा कर रहे थे। घटना 31 जनवरी-1 फरवरी की रात की है। दूसरे दिन एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत की, फिर चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ये कार्यवाही प्राची तेहलान के शिकायत के बाद हुई। एक्ट्रेस की कार के आगे पीछे आरोपियों ने लगा ली थी कार... 

पुलिस के मुताबिक खबरों में बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस/मॉडल प्राची तेहलान ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वो अपने पति के साथ कार में थीं, तब आरोपी उनकी कार के आगे पीछे अपनी कार लगा रहे थे, किसी तरह पति-पत्नी अपने घर पहुंचे और दरवाजा बंद कर लिया, बाद में पुलिस से शिकायत की और तब आरोपी गिरफ्तार किए गए।

ये है पूरा मामला 

एक्ट्रेस/मॉडल प्राची तेहलान के मुताबिक बताया जा रहा है कि वो अपने पति के साथ एक रिश्तेदार के यहां से रात 2 बजे वापस आ रही थीं, तभी रास्ते में एक वैगन आर कार में बैठे 4 लड़कों ने उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की, उनके पति ने अपनी गाड़ी किसी तरह रोहिणी के सेक्टर 14 स्थित अपनी सोसाइटी तक पहुंचाई।

प्राची तेहलान की मानें तो चारों लड़के वहां भी उनका पीछा करते हुए पहुंच गए, जैसे ही वो गाड़ी से उतरीं इन आरोपियों ने उनके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। जब पीड़ित ने विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद वो अऔर उनके पति अपने फ्लैट पर चले गए। 

आरोपी इतने पर ही नहीं रुके प्राची तेहलान के हवाले से बताया जाता है कि चारों लड़के उनके फ्लैट पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाने लगे। तभी उन्होंने पुलिस को फोन कर इस मामले को लेकर शिकायत की। प्राची और उनके पति की शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की कार का नंबर पताकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें: शादी के ढाई साल बाद राखी सांवत ने किया खुलासा, बताया पहले से ही शादीशुदा है पति और एक बच्चा भी है

यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने गोपी बहू को बताया आखिर क्यों नहीं तोड़ सकती पति रितेश से रिश्ता, ये है बड़ी वजह