सार

टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में इस बार छोटे शहर उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने सभी पछाड़कर विनर ट्राफी अपने नाम की। अरुणिता कांजीलाल सेकंड रनरअप रही। सायली कांबले तीसरे नंबर पर रही।

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में इस बार छोटे शहर उत्तराखंड के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने सभी पछाड़कर विनर ट्राफी अपने नाम की। इस सीजन में पवनदीप ने 5 कंटेस्टेंट्स को मात देकर जीत अपने नाम की। उन्हें चमचमाती ट्राफी के साथ एक लग्जरी कार और 25 लाख रुपए चेक दिया गया। परिवारवालों ने जीत का जश्न पर इंडियन आइडल के मंच पर ही जमकर मनाया। सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जाने वाली अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) सेकंड रनरअप रही। सायली कांबले (Sayali Kamble) तीसरे नंबर पर रही। आपको बता दें कि शो रविवार को करीब 12 घंटे लगातार चला और और रात 12 बजे पवनदीप राजन को विनर घोषित किया गया। इंडियन आइडल के इतिहास में यह पहली बार हुआ की शो 12 घंटे ऑर्गेनाइज किया गया। 


इंडियन आइडल 12 के मेकर्स ने इस बार शो के फिनाले को खास बनाया। कोरोना काल में भी बड़े पैमाने पर शो को ऑर्गेनाइज किया गया। शो में बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स को बतौर स्पेशल गेस्ट इन्वाइट किया गया था। शो में  बतौर स्पेशल गेस्ट फिल्ल शेरशाह के लीड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को बुलाया गया था। इनके अलावा  कुमार सानू, अलका याग्निक और उदित नारायण, अनु मलिक, सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया, द ग्रेट खली भी मौजूद थे। 


एक से बढ़ एक परफॉर्मेंस

12 घंटे चले इस शो में कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक परमॉर्मेंस दी।  दानिश खान, सयाली कांबले, अरुणिता कांजीलाल, निहाल तोरो, पवनदीप राजन शनमुखप्रिया ने अपनें गानों से महफिल को सोऱन कर दिया। इनके अलावा कुमार सानू, अलका याग्निक और उदित नारायण ने अपनी गायिकी से महफिल में चार चांद लगा दिए। बता दें कि अनु मलिक, सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया की मोजूदगी में स्टेज पर विनर की घोषणा की गई। अरुणिता कांजीलाल सेकेंड रनरअप रही। सायली कांबले थर्ड रनरअप, चौथे नंबर पर मो. दानिश, पांचवें पर निहाल तोरो और छठे नंबर शणमुखप्रिया रही।