टीवी शो 'इश्क सुभान अल्ला' के एक्टर का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। इसे लेकर एक्टर काफी खुश है। उन्होंने बताया कि वे जल्दी ही शो की शूटिंग करेंगे। उन्होंने कहा- अब राहत मिली कि मुझे कोई कोरोनावायरस नहीं है। मैं अब बहुत बेहतर हूं। मैं कई एंटीबायोटिक दवाइयां खा रहा था और मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं। उन्होंने बताया- मैं ज्यादा नर्वस नहीं था क्योंकि बुखार का आ जा रहा था। मैं सोशल डिस्टेंस बनाकर अपनी मां के साथ ही रह रहा था। मेरी उनके प्रति और जिनके साथ मैं काम कर रहा था, उनके प्रति जिम्मेदारी थी।

मुंबई. लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 2 शुरू हो चुका है। ये सारी व्यवस्था लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच खबर है कि टीवी शो 'इश्क सुभान अल्ला' के एक्टर का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। इसे लेकर एक्टर काफी खुश है। उन्होंने बताया कि वे जल्दी ही शो की शूटिंग करेंगे।

View post on Instagram


बरती काफी सावधानी
इश्क शुभान अल्लाह फेम अदनान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस दौरान उन्होंने काफी सावधानी बरत थी। रोजाना वर्कआउट करते थे और गरम पानी पी रहे थे। अदनान कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया। इसे लेकर वह काफी दिनों से परेशान थे। लेकिन रिपोर्ट आने के बाद वह काफी खुश हैं क्योंकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है।