कपिल शर्मा ने चाइल्डहुड फ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में शादी की थी। पंजाबी रीति-रिवाज से हुई इस शादी में कपिल हरे कलर की शेरवानी पहने और हाथ में तलवार लिए नजर आए थे, जबकि दुल्हन बनीं गिन्नी ने लाल कलर का लहंगा पहना था।

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं और वो इसी साल दिसंबर तक बेबी को जन्म देंगी। बच्चे के जन्म से पहले कपिल और गिन्नी ने हाल ही में बेबी शॉवर (गोद भराई) की रस्में कीं। इस दौरान उन्होंने एक पार्टी भी दी, जिसमें टीवी और बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी भी शामिल हुए। गिन्नी के बेबी शावर के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फोटो में गिन्नी पिंक कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

View post on Instagram

गिन्नी चतरथ के बेबी शावर की फोटोज पंजाबी सिंगर जोरा रंधावा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटो शेयर करते हुए जोरा ने लिखा- "बेबी शर्मा रास्ते में है। सभी अपना प्यार भरा आशीर्वाद कपिल भाई और गिन्नी भाभी को दें। आप दोनों को मम्मी पापा बनने के लिए ढेर सारी बधाई।" बता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों सलमान खान के प्रोडक्शन में बने शो 'द कपिल शर्मा' शो को होस्ट कर रहे हैं। 

View post on Instagram

कपिल शर्मा ने चाइल्डहुड फ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में शादी की थी। पंजाबी रीति-रिवाज से हुई इस शादी में कपिल हरे कलर की शेरवानी पहने और हाथ में तलवार लिए नजर आए थे, जबकि दुल्हन बनीं गिन्नी ने लाल कलर का लहंगा पहना था। कपिल की शादी में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, गुरदास मान, आरती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, राजीव ठाकुर और सिंगर ऋचा शर्मा पहुचीं थीं।