सबसे विवादित शो बिग बॉस का 15वां सीजन रविवार से शुरू हुआ। पहले दिन ही घर के अंदर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सेहजपाल आपस में ही भिड़ गए।

मुंबई. सबसे विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss OTT) का 15वां सीजन रविवार से शुरू हुआ। ओटीटी पर शुरू हुए इस शो फिल्ममेकर करन जौहर ( (Karan Johar) होस्ट कर रहे हैं। शो के प्रीमियर पर उन्होंने एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर बुलाया। वहीं, पहले दिन ही घर के अंदर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, होस्ट के सामने ही दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) आपस में ही भिड़ गए और लड़ाई शुरू हो गई। शो में एंट्री लेने के कुछ समय बाद ही दिव्या ने प्रतीक को देखते ही कहा कि वो उनके पिछले शो का साथी रह चुका है। प्रतीक को ये बात अटपटी लगी और उन्होंने सभी के सामने बताया कि दिव्या ना तो उनका फोन उठाती है और ना ही उनके मैसेज का जवाब देती है तो ऐसे में वो यहां पर आकर ऐसा क्यों कह रही हैं? फिर थोड़ी देर बाद ही दिव्या का पारा चढ़ गया और उन्होंने प्रतीक को गाली देना शुरू कर दिया।

View post on Instagram


बता दें कि प्रतीक और दिव्या बिग बॉस से पहले ऐस ऑफ स्पेस में दिख चुके हैं। बिग बॉस ओटीटी के घर में जाते ही दिव्या बाकी कंटेस्टेंट्स से प्रतीक के बारे में बात करने लगी। इसके बाद प्रतीक फिर से उनसे भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों के बीच बात काफी बिगड़ गई और दिव्या गाली-गलौच पर उतर आई। दिव्या की हरकत देख प्रतीक भी खुद पर काबू नहीं रख पाया और अपना खाना उठाकर फेंक दिया। कुछ कंटेस्टेंट बीच-बचाव करने आए और दोनों को शांत रहने के लिए कहा।

View post on Instagram


इसी बीच दिव्या अग्रवाल को कोई कनेक्शन नहीं मिल पाया है और इसी वजह से करन ने उन्हें एक हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया है। आपको बता दें कि यह शो ओटीटी पर 6 हफ्ते चलेगा और इसके इस शो को सलमान खान टीवी पर लेकर जाएंगे। टीवी वाले शो में ओटीटी वाले शो के कुछ प्रतिभागी भी शामिल होंगे, घर के अंदर कुछ नए सेलेब्स देखने मिलेंगे।