करन और टियारा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। फिर दोनों के बीच दोस्ती हुई और अफेयर शुरू हो गया। 19 महीने डेटिंग के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोची और शादी का फैसला लिया। दोनों ने 2015 में सगाई की थी।

मुंबई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'पवित्र रिश्ता', 'काला टीका' जैसे टीवी सीरियलों में काम करने वाले एक्टर करन शर्मा का तलाक हो गया है। उन्होंने तीन साल पहले सिंगर से एक्ट्रेस बनीं टियारा कर से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच ज्यादा समय तक रिश्ता अच्छा नहीं चल पाया और आखिरकार दोनों को तलाक लेना पड़ा। करन और टियारा का तलाक सोमवार को फाइनल हुआ। 

चार साल पहले की थी सगाई
करन और टियारा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। फिर दोनों के बीच दोस्ती हुई और अफेयर शुरू हो गया। 19 महीने डेटिंग के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोची और शादी का फैसला लिया। दोनों ने 2015 में सगाई की थी।

View post on Instagram


3 साल पहले की शादी
दोनों 16 नवंबर, 2016 को शादी के बंधन में बंध गए। करन गडवाली है और टियारा बंगाली, इसलिए दोनों ने दोनों ही रीति-रिवाजों से शादी की। शादी करन के होम टाउन रानीपोखरी, उत्तराखंड में हुई थी। दोनों की शादी में बॉलीवुड से लेकर कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक जब करन से तलाक के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो एक्टर कहा कि वो इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहता है। 

लंबे समय से अलग रहा था कपल
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शादी के कुछ महीने बाद ही कपल के बीच रिश्ते बिगड़ना शुरू हो गए थे। दोनों के रिश्ते में दरार इतनी ज्यादा बढ़ गई कि कपल अलग-अलग रहने लगा। दोनों ने आखिरकार तलाक लेने का फैसला किया। बता दें कि टियारा रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल 5 की कंटेस्टेंट रही है। गाने के साथ ही उन्होंने एक्टिंग फील्ड में भी कदम रखा।

View post on Instagram