फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड क्लियर करके अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के सामने दिल्ली की एक कंटेस्टेंट रेखा रानी आईं। वहीं, उन्होंने अपने चुलबुलेपन से सभी का दिल जीत लिया। रेखा ने बताया कि उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं और उन्होंने कितनी मुश्किलों का सामना करते हुए दो-दो डिग्रियां हासिल की। वहीं अब वो आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं। वहीं एक सवाल में जब शाहरुख खान का नाम आया तो रेखा ने अमिताभ बच्चन की जमकर क्लास लगा दी।
मुंबई. केबीसी 12 (KBC 12) में मंगलवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। शो की शुरुआत बीते दिन की रोलओवर कंटेस्टेंट अर्पणा व्यास से हुई, जिन्होंने शो पर 12 लाख 50 हजार जीतकर गेम क्विट किया। इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड क्लियर करके अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के सामने दिल्ली की एक कंटेस्टेंट रेखा रानी आईं। वहीं, उन्होंने अपने चुलबुलेपन से सभी का दिल जीत लिया। रेखा ने बताया कि उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं और उन्होंने कितनी मुश्किलों का सामना करते हुए दो-दो डिग्रियां हासिल की। वहीं अब वो आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं। वहीं एक सवाल में जब शाहरुख खान का नाम आया तो रेखा ने अमिताभ बच्चन की जमकर क्लास लगा दी।
उन्होंने बताया- मेरे फेवरेट हीरो शाहरुख खान हैं, मुझे आप पर गुस्सा आया था जब 'मोहब्बतें' और कभी 'खुशी कभी गम' में आपने उन्हें डांटा था और मैं बहुत रोई थी। इस पर अमिताभ ने कहा- मैं आपसे माफी मांगता हूं और उनसे भी मांग लूंगा। बिग बी की ये बातें सुनकर रेखा हंस पड़ी और वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।


