सार

लॉकडाउन खत्म होने के बाद से मुंबई में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। हाल ही में आफताब शिवदासानी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' के एक्टर संजय गगनानी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फिलहाल एक्टर शूटिंग से ब्रेक लेकर घर पर ही क्वारेंटाइन है और जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। 

मुंबई। लॉकडाउन खत्म होने के बाद से मुंबई में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। हाल ही में आफताब शिवदासानी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' के एक्टर संजय गगनानी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फिलहाल एक्टर शूटिंग से ब्रेक लेकर घर पर ही क्वारेंटाइन है और जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। संजय फिलहाल धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या स्टारर शो 'कुंडली भाग्य' में पृथ्वी मल्होत्रा का किरदार निभा रहे हैं। 

बता दें कि संजय को चार दिनों पहले बुखार और तबीयत खराब लगी, जिसके बाद उन्होंने सेल्फ आइसोलेट होने का फैसला किया। इसी बीच उन्होंने टेस्ट करवाया जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कन्फर्म की है। संजय ने कहा, 'मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैं होम क्वारेंटाइन हूं'। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लगातार एलोवेरा, आंवला का काढ़ा पी रहे हैं साथ ही कुछ मल्टीविटामिन भी लेते हैं। स्टीम लेने के साथ नमक के पानी के गरारे भी लेते हैं। 

संजय गगनानी पिछले 6 सालों से एक्ट्रेस पूनम प्रीति को डेट कर रहे थे। रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए कुछ दिनों पहले ही दोनों ने सगाई की है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया था कि उनकी मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी और फिर पूनम ने ही उन्हें मुंबई आकर एक्टिंग में हाथ आजमाने को कहा था। 

बता दें कि इससे पहले कई टीवी एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें पार्थ समथान, श्रेनू पारिख, मोहेना कुमारी, राजेश कुमार और हिमानी शिवपुरी शामिल हैं। वहीं बच्चन फैमिली (जया को छोड़) के अलावा अनुपम खेर के फैमिली मेंबर्स, किरण कुमार, कनिका कपूर, करीम मोरानी और उनकी बेटियां भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। हालांकि ये सभी अब ठीक हो चुके हैं। 

 

कोरोना को लेकर ये खुशखबरी

"