टीवी की नागिन यानी मौनी रॉय (Mouni Roy) दीवाली को और भी खास बनाने के लिए अपनी बेस्ट फ्रेंड आमना शरीफ (Aamna Sharif) के घर पहुंचीं। इस दौरान आमना शरीफ और मौनी रॉय ने मिलकर दिवाली सेलिब्रेट की। आमना ने अपने घर में हुए दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

मुंबई। आम लोगों के साथ ही टीवी सेलेब्स ने भी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस मौके पर टीवी की नागिन यानी मौनी रॉय (Mouni Roy) दीवाली को और भी खास बनाने के लिए अपनी बेस्ट फ्रेंड आमना शरीफ (Aamna Sharif) के घर पहुंचीं। इस दौरान आमना शरीफ और मौनी रॉय ने मिलकर दिवाली सेलिब्रेट की। आमना ने अपने घर में हुए दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आमना और मौनी एक ही फ्रेम में नजर आ रही हैं। साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं मौनी...

View post on Instagram

दिवाली पर मौनी रॉय ने जहां ब्लैक गोल्डन साड़ी पहनी वहीं उनकी फ्रेंड आमना शरीफ पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मौनी ने गोल्डन कलर के ईयररिंग्स और नेकलेस से अपने लुक को कम्पलीट किया। वहीं आमना भी मैचिंग ईयरिंग्स में पति अमित कपूर के साथ नजर आईं। 

View post on Instagram

बता दें कि आमना शरीफ के पति अमित कपूर मौनी रॉय को अपनी मुंह बोली बहन मानते हैं। इस रिश्ते की वजह से आमना शरीफ और मौनी रॉय की दोस्ती और भी खास हो चुकी है। 

फेमस टीवी शो 'कहीं तो होगा' में कशिश के किरदार से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस आमना शरीफ ने एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' सीजन 2 में कोमोलिका का रोल भी प्ले किया है। आमना ने पहली बार 2003 में आए टीवी शो 'कहीं तो होगा' में एक्टर राजीव खंडेलवाल के साथ स्क्रीन शेयर किया था।