कॉमेडियन भारती सिंह को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भारती और उनके पति हर्ष ने गांजा लेने की बात कुबूल कर ली है। भारती के पति से अभी पूछताछ की जा रही है। भारती के प्रोडक्शन ऑफिस और घर से 86.5 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। भारती को कल कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

मुंबई. ड्रग्स मामले में बॉलीवुड पर एनसीबी (NCB) का शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार को मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रेड डाली। भारती और उनके पति हर्ष पर ड्रग्स लेने के आरोप हैं। NCB ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो भारती और उनके पति हर्ष ने गांजा लेने की बात कुबूल कर ली है। भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनके पति हर्ष से अभी पूछताछ जारी है। भारती के प्रोडक्शन ऑफिस और घर से 86.5 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। भारती को कल कोर्ट में पेश किया जा सकता है। बता दें कि एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था। इसके बाद अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में रेड की गई थी। 

Scroll to load tweet…


जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शनिवार को भारती सिंह के अंधेरी इलाके में मौजूद घर पर छापा मारा और वहां से ड्रग्स और गांजा बरामद किया। जिस समय एनसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था उस वक्त भारती सिंह और उनके पति हर्ष घर पर ही मौजूद थे। बता दें कि इससे पहले अर्जुन रामपाल से भी एनसीबी ने लंबी पूछताछ की थी। उनके घर पर भी छापा मारा गया था और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से पूछताछ की थी। NCB सूत्रों के मुताबिक, रामपाल के घर से कुछ प्रतिबंधित दवाएं भी मिली थीं।