अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) सीजन 12 को डॉ. नेहा शाह (Neha Shah) के रूप में चौथा करोड़पति मिल गया है। दरअसल, सोनी चैनल द्वारा एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें डॉ. नेहा शाह की इंटेलीजेंस और अमिताभ बच्चन के साथ उनका फ्लर्ट दिखाई दे रहा है। 

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) सीजन 12 को डॉ. नेहा शाह (Neha Shah) के रूप में चौथा करोड़पति मिल गया है। दरअसल, सोनी चैनल द्वारा एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें डॉ. नेहा शाह की इंटेलीजेंस और अमिताभ बच्चन के साथ उनका फ्लर्ट दिखाई दे रहा है। प्रोमो में डॉ. नेहा शाह अमिताभ बच्चन के लिए रोमांट‍िक गाना 'जिसका मुझे था इंतजार' गाती नजर आ रही हैं। इसी बीच अमिताभ उन्हें बताते हैं कि वो 1 करोड़ रुपए जीत चुकी हैं। इसके बाद नेहा शाह खुश होकर अमिताभ संग फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं। 

View post on Instagram

एक करोड़ जीतने के बाद नेहा, अमिताभ बच्चन को कई फ्लाइंग किस देती हैं और कहती हैं कि वो उनके सामने खेल पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं। इस पर अमिताभ नेहा से गेम पर फोकस करने के लिए कहते हैं। नेहा शाह अमिताभ से फ्लर्ट करते हुए कहती हैं कि उन्हें शादी के लिए थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए था। 

इसी मस्ती-मजाक के बीच नेहा शाह के सामने 7 करोड़ रुपए का जैकपॉट सवाल आता है। हालांकि इस सवाल का नेहा जवाब देती हैं या फिर शो क्विट कर लेती हैं, इसका जवाब तो एपिसोड सामने आने के बाद ही पता चलेगा। बता दें डॉ. नेहा शाह डॉक्टर फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए काफी काम किया है।

बता दें कि इससे पहले इस सीजन में 3 लोग करोड़पति बन चुके हैं और खास बात ये है कि सभी महिलाए हैं। इनमें नाजिया नसीम, मोहिता शर्मा और अनूपा दास के बाद अब नेहा शाह का नाम भी जुड़ गया है।