सार
अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से टेलीविजन पर वापसी की है। इस शो में उनके साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर और सिद्धार्थ सागर भी काम कर रहे हैं। हालांकि शो शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही शिल्पा ने मेकर्स पर कई बड़े इल्जाम लगाए हैं।
मुंबई। अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से टेलीविजन पर वापसी की है। इस शो में उनके साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर और सिद्धार्थ सागर भी काम कर रहे हैं। हालांकि शो शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही शिल्पा ने मेकर्स पर कई बड़े इल्जाम लगाए हैं। शिल्पा का कहना है कि सभी लोगों से लगातार ओवर टाइम करवाया जा रहा है। मेकर्स लगातार टीम का शोषण कर रहे हैं, जबकि कहा गया था कि हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही शूटिंग करनी है।
शो की शूटिंग के लिए लगातार ओवरटाइम से नाराज शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में कहा, मेकर्स ने शूटिंग के पहले दिन से ही मुझसे झूठ बोला। हम सुबह के 7 बजे से रात के 11 बजे तक शूटिंग कर रहे हैं। मैं नहीं जानती कि अब आर्टिस्ट एसोसिएशन वाले लोग कहां हैं। उन्हें ये क्यों नहीं दिखता कि किस तरह आर्टिस्ट का शोषण किया जा रहा है।
शिल्पा शिंदे ने आगे कहा, हम लोग 12 घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं। आर्टिस्ट लगातार काम करके थक जाते हैं। हम 1 घंटे का कॉमेडी शो कर रहे हैं डेली सोप के लिए। हमसे कहा गया था कि हमें सिर्फ हफ्ते में दो दिन काम करना है लेकिन हमसे रोज काम करवाया जा रहा है और टॉर्चर किया जा रहा है।
शिल्पा ने बताया कि सिद्धार्थ सागर ने इस शो से लंबे समय बाद वापसी की है लेकिन उन्हें भी काफी परेशान किया जा रहा है। एक दिन बेचारा सिद्धार्थ इतना थक गया था कि उसके आंसू निकल पड़े। वो कुछ नहीं बोल पा रहा क्योंकि उसे काम की जरुरत है। ओवरटाइम पर एक्ट्रेस बोली, अगर आप किसी मशीन को चला रहे हैं तो उसे भी सही तरीक से काम करने के लिए आराम देना पड़ता है।