दर्शकों ने मेकर्स और कॉस्ट्यूम डिजाइनर की एक ऐसी गलती पकड़ ली है, जिसे जानकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल सीरियल के एक शॉट में कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने सुलेखा चाची का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा को वही ड्रेस पहना दी, जिसमें कुछ दिन पहले नायरा यानी शिवांगी जोशी दिखी थीं। 

मुंबई। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। सीरियल में हर हफ्ते एक के बाद एक नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। इसी बीच, सीरियल के दर्शकों ने मेकर्स और कॉस्ट्यूम डिजाइनर की एक ऐसी गलती पकड़ ली है, जिसे जानकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल सीरियल के एक शॉट में कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने सुलेखा चाची का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा को वही ड्रेस पहना दी, जिसमें कुछ दिन पहले नायरा यानी शिवांगी जोशी दिखी थीं। 

View post on Instagram

दर्शकों ने फौरन मेकर्स और कॉस्ट्यूम डिजाइनर की इस चोरी को पकड़ लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे लेकर खूब कमेंट्स भी किए। कृति पाठक नाम की एक यूजर ने लिखा, मैंने कल ही अपनी बहन को बोला था कि जो सुलेखा चाची ने पहना है, वो नायरा पहले ही पहन चुकी है। वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये ड्रेस नायरा पर ज्यादा सूट कर रही है। 

View post on Instagram

बता दें कि शिल्पा एस रायजादा ने इस ड्रेस में ली गई अपनी कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शिल्पा एस रायजादा के इस पोस्ट को 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इससे पहले, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर कोरोना वायरस से कई कलाकार संक्रमित हो चुके हैं। स्वाति चिटनिस, समीर ओंकार और सचिन त्यागी समेत 7 लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके फौरन बाद सीरियल की शूटिंग रोक दी गई थी।