सार
सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 के विनर जौधपुर के मोहम्मद फेज बने। शो जीतने पर उन्हें ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए ईनाम के तौर पर मिले। उन्होंने बताया कि इनाम की राशि पेरेंट्स को देंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 (Superstar Singer 2) के कंटेस्टेंट मोहम्मद फैज (Mohammad Faiz) ने शो जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की हैं। सोनी टीवी के इस सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 को करीब तीन महीने बाद आखिरकार अपना विनर मिल गया है। जोधपुर के 14 साल के मोहम्मद फैज को ट्रॉफी और 15 लाख रुपए ईनाम के तौर पर मिले। बता दें कि फैज के साथ मणि, प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता भी टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल हुए थे। शो में फैज कैप्टन अरुणिता कंजीलाल की टीम से थे। जीत के बाद फैज ने बताया कि वह जीती रकम अपने पेरेंट्स को देगा। वहीं, उनका कहना है कि पूरे सीजन के दौरान उन्होंने कभी प्रेशर नहीं झेला, क्योंकि उन्होंने दूसरों से मुकाबला करने के बजाए खुद से मुकाबला किया। बता दें कि शो के जज हिमेश रेशमिया और अलका याग्निक थे।
14 साल के विनर मो. फैज
राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले 14 साल का फैज अपनी जीत पर काफी रोमांचित है। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा- जब मुझे शो का विजेता घोषित किया गया, तो मेरे आस-पास के सभी लोग रो रहे थे और ताली बजा रहे थे। विजेता घोषित होने के बाद मेरी मामा ने मुझे गोद में उठाया। मेरे पिता भारत से बाहर रहते हैं। मैंने उससे बात की और वो बहुत खुश था। यहां तक कि मेरी मां और बहनें भी खुशी में रो रहे थे। फैज ने कभी दबाव महसूस नहीं किया और पिछले कुछ महीनों से हमेशा शांत रहने की कोशिश की। उन्होंने अपनी अनुभव शेयर करते हुए बताया- मैंने कभी प्रतियोगिता या समापन के बारे में नहीं सोचा था। मेरे लिए हम सभी केवल संगीत सीखने और प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे थे, हमने कभी एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं गाया। रियल में मेरे खुद से प्रतिस्पर्धा कर रहा था। हर बार मैं पिछले वाले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था। इसलिए मैं केवल अपनी स्किल पर काम कर रहा था क्योंकि मुझे हर बार खुद को हराना था, बजाए यह देखने के कि दूसरे कैसे गा रहे हैं।
सूफी से लेकर गजल तक गाना पसंद है फैज को
ये पूछे जाने पर कि उनकी पसंदीदा जोनर कौन सा है तो उन्होंने कहा- इस शो में, मैंने सूफी, गजल से लेकर रोमांटिक तक हर जोनर के गाने गाए हैं। मैं खुद को एक मल्टी टेलेंटेड सिंगर बनाना चाहता हूं। एक कलाकार के रूप में भविष्य में भी सभी तरह के गाने गाना चाहता हूं। फैज जो अभी नौवीं कक्षा में है, गायन के साथ अपनी पढ़ाई को बैलेंस करके रखना चाहता है। उन्होंने कहा- आगे बढ़ते हुए मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहता हूं और गायन में भी बेहतर होना चाहता हूं। मैं रियाज करता रहना चाहता हूं और दर्शकों से जुड़ा रहना चाहता हूं।
कौन है Cuttputlli में अक्षय कुमार की कड़क बॉस SHO परमार, जो बिना वर्दी दिखती है इतनी हॉट और SEXY
क्यों 400 करोड़ की Brahmastra को बताया जा रहा सबसे महंगी मूवी, हैरान कर देगी रणबीर कपूर की FEES
फीका रहा अर्पिता खान का गणेश उत्सव, न सलमान ने दिखाया इंटरेस्ट, न ही पहुंचे खास सेलेब्स, PHOTOS