सार

पिछले कुछ दिनों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) में बबीता जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और टप्पू के रोल में दिख रहे राज अनादकट (Raj Anadkat) के अफेयर की खबरें चर्चा में हैं। बबीता जी के साथ अपनी डेटिंग की खबरों पर अब टप्पू ने चुप्पी तोड़ी है।

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) में बबीता जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और टप्पू के रोल में दिख रहे राज अनादकट (Raj Anadkat) के अफेयर की खबरें चर्चा में हैं। बबीता जी के साथ अपनी डेटिंग की खबरों पर अब टप्पू ने चुप्पी तोड़ी है। राज अनादकट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लोगों की मनगढंत बातों से उनकी लाइफ पर क्या असर पड़ सकता है। 

View post on Instagram
 

 

राज अनादकट ने पोस्ट में लिखा- जो भी लोग लगातार मेरे बारे में अनाप-शनाप लिख रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि कम से कम एक बार उस नतीजे के बारे में भी सोच लें जो मेरी अनुमति के बिना आप लोगों की मनगढ़ंत खबरों के चलते हो सकते हैं। उन सभी क्रिएटिव लोगों से मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि अपनी क्रिएटिविटी किसी और जगह इस्तेमाल करें, जो कि आपके लिए मददगार होगी। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। 

View post on Instagram
 

 

मीडिया पर जमकर भड़कीं मुनमुन दत्ता : 
राज से पहले मुनमुन दत्ता ने भी इस तरह की खबरों पर अपनी भड़ास निकाली थी। मुनमुन ने लिखा था- मीडिया और जीरो क्रेडिबिलिटी वाले पत्रकारों। आप लोगों को किसी की निजी जिंदगी के बारे में इस तरह की बातें छापने की आजादी किसने दी है और वो भी सामने वाले की मर्जी के बिना? आपके इस रवैये से सामने वाली की छवि को जो नुकसान हो रहा है, क्या आप उसके जिम्मेदारी लेंगे? आप लोग TRP के लिए उस औरत तक को नहीं छोड़ते जिसने कुछ वक्त पहले ही अपना प्यार और बेटा खोया है। 

View post on Instagram
 

 

खुद को भारत की बेटी कहने में आ रही शर्म : 
मुनमुन दत्ता ने आगे लिखा- मुझे आपसे कहीं बेहतर उम्मीद थी। लेकिन आपने कमेंट्स में जो गंदगी फैलाई है वह ये दिखाता है कि तथाकथित पढ़े लिखे होने के बाद भी हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं, जो लगातार नीचे जा रहा है। हमेशा महिलाओं को लेकर ह्यूमर बनता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपका ह्यूमर किसी को मानसिक रूप से तोड़ सकता है। मैं 13 साल से लोगों का मनोरंजन कर रही हूं। लेकिन मेरी इज्जत को मिट्टी में मिलाने में 13 मिनट का समय भी नहीं लगा। आज, मुझे खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आती है।