सार

कोरोना (Corona) का प्रकोप एक बार फिर मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बढ़ता जा रहा है। कोरोना से टीवी और फिल्म स्टार तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भिड़े (Bhide) का रोल निभाने वाले एक्टर मंदार चांदवड़कर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मंदार फिलहाल अपने परिवार के साथ होम क्वारेटीन हैं। मंदार के मुताबिक वो असिम्प्टोमेटिक हैं और उम्मीद है कि जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। 

मुंबई। कोरोना (Corona) का प्रकोप एक बार फिर मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बढ़ता जा रहा है। कोरोना से टीवी और फिल्म स्टार तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भिड़े (Bhide) का रोल निभाने वाले एक्टर मंदार चांदवड़कर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मंदार फिलहाल अपने परिवार के साथ होम क्वारेटीन हैं। मंदार के मुताबिक वो असिम्प्टोमेटिक हैं और उम्मीद है कि जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। एक इंटरव्यू में मंदार ने बताया कि मेरी टेस्ट रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव है। मैं सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं और BMC ने जो इंस्ट्रक्शन्स दिए हैं उन्हें भी फॉलो कर रहा हूं। 

भिड़े उर्फ मंदार ने आगे बताया- मैंने टेस्ट रिपोर्ट्स आने से पहले ही खुद को आइसोलेट कर लिया था। दरअसल, मुझे लग रहा था कि मैं संक्रमित हुआ हूं। फिलहाल मैं अपने परिवार के साथ आइसोलेट हूं और उम्मीद है कि जल्द से जल्द शूटिंग पर लौट आऊंगा। 

इससे पहले 'तारक मेहता' के एक और कैरेक्टर सुंदर लाल यानी कि मयूर वाकानी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका भी अभी इलाज चल रहा है। खबर है कि मयूर वाकानी की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं लेकिन उन्होंने फिलहाल खुद को क्वारेंटीन किया हुआ है। मयूर वाकानी दया बेन यानी कि दिशा वाकानी के भाई हैं।  

बता दें कि तारक मेहता के सेट पर लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे लोगों की वजह से दहशत का माहौल है। शो के मेकर्स ने अब सेट पर हर उस शख्स का कोरोना टेस्ट करने का फैसला किया है, जो मंदार चांदवडकर या फिर मयूर वाकानी के कॉन्टेक्ट में आया है। इसके साथ ही पूरे सेट को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।