सार
मां दुर्गा की आराधना में कई लोग नौ दिन का उपवास करते है। आमजनों की तरह ही ऐसे कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो 9 दिन तक व्रत रखते हैं। इन्हीं में से एक है टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल (jethalal) यानी दिलीप जोशी (dilip joshi)। जेठालाल ने पूरे 9 दिन मां की आराधना की और व्रत भी रखा। उपवास खत्म होने के उन्होंने दशहरा पर अपना व्रत तोड़ा और ब्रेकफास्ट में अपनी पसंदीदा चीज यानी प्लेटभर कर जलेबी और फाफड़ा खाया। उन्होंने इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
मुंबई. नवरात्रि (navratri) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया। मां दुर्गा की आराधना में कई लोग नौ दिन का उपवास करते है। आमजनों की तरह ही ऐसे कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो 9 दिन तक व्रत रखते हैं। इन्हीं में से एक है टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) के जेठालाल (jethalal) यानी दिलीप जोशी (dilip joshi)। जेठालाल ने पूरे 9 दिन मां की आराधना की और व्रत भी रखा। उपवास खत्म होने के उन्होंने दशहरा पर अपना व्रत तोड़ा और ब्रेकफास्ट में अपनी पसंदीदा चीज यानी प्लेटभर कर जलेबी और फाफड़ा खाया। उन्होंने इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
दिलीप ने अपने ब्रंच की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- नौ दिनों के उपवास के बाद जलेबी-फाफड़ा खाने का आनंद अद्वितीय है...! वैसे आपको बता दें कि रील लाइफ में उनके किरदार जेठालाल को रोजाना जलेबी फाफड़ा खाने का शौक है। जेठालाल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फेमस किरदारों में एक हैं। दिलीप को इस शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और हाल ही में उन्होंने शो के साथ 10 साल पूरे किए हैं।
वैसे, दिलीप तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ घर-घर में काफी फेमस हो चुके हैं। हालांकि, इससे पहले वो कई शोज में काम कर चुके हैं। उन्होंने कभी ये कभी वो, ये दुनिया है रंगीन, वाह! वाह!, क्या बात है, कभी खुशी कभी धूम जैसे टीवी सीरियलों में काम किया है। सिर्फ टीवी शोज में ही नहीं बल्कि दिलीप कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।