टीवी एक्टर करणवीर बोहरा (karanvirbohra) दोबारा पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी टीजे सिद्धू (teejay sidhu) ने बेटी को जन्म दिया है। यह दूसरी बार है जब दोनों पेरेंट्स बने हैं। इससे पहले 2016 में दोनों के घर दो जुड़वां बेटियां बेला वोहरा और विएना बोहरा का जन्म हुआ था। करण ने बेटी संग फोटो शेयर की है जो काफी क्यूट है। इस फोटो में करणवीर शर्टलेस होकर आराम से सो रहे हैं और  उनकी एक दिन की बेटी उनके ऊपर मजे से लेटी नजर आ रही है। यह फोटो फैंस और सेलेब्स को काफी पसंद आ रही है। जहां कुछ फैंस इस फोटो पर हार्ट का इमोजी बनाया वहीं कुछ का कहना है कि करणवीर बहुत लकी हैं। 

मुंबई. टीवी एक्टर करणवीर बोहरा (karanvirbohra) दोबारा पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी टीजे सिद्धू (teejay sidhu) ने बेटी को जन्म दिया है। यह दूसरी बार है जब दोनों पेरेंट्स बने हैं। इससे पहले 2016 में दोनों के घर दो जुड़वां बेटियां बेला वोहरा और विएना बोहरा का जन्म हुआ था। करण ने बेटी संग फोटो शेयर की है जो काफी क्यूट है। इस फोटो में करणवीर शर्टलेस होकर आराम से सो रहे हैं और उनकी एक दिन की बेटी उनके ऊपर मजे से लेटी नजर आ रही है। यह फोटो फैंस और सेलेब्स को काफी पसंद आ रही है। जहां कुछ फैंस इस फोटो पर हार्ट का इमोजी बनाया वहीं कुछ का कहना है कि करणवीर बहुत लकी हैं। फोटो शेयर कल उन्होंने लिखा- वह एक खाट या पालने में नहीं रहना चाहती। वह इस तरह से सबसे अच्छी नींद लेना चाहती है। लोग कहेंगे मैं उसे बिगाड़ रहा हूं। लेकिन मैं इसकी मदद नहीं कर सकता, मैं पापा की तरह हूं। वह मुझमें जितना प्यार करी है, उससे भी ज्यादा प्यार मुझे उससे है।

View post on Instagram


करणवीर ने हाल ही में अपनी तीनों बेटियों संग वीडियो शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- मेरी नसों में जो खुशी दौड़ रही है उसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। यकीन नहीं कर सकता कि मैं तीन बच्चियों का पिता हूं... याहू!! जिंदगी इससे बेहतर नहीं हो सकती, मेरी जिंदगी में इन 3 राजकुमारियों के साथ दुनिया पर राज करने की कल्पना करो.. मुझे ये तीन एंजेल्स भेजने के लिए धन्यवाद भगवान। मैं इनका अच्छी तरह ख्याल रखूंगा, क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं। मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती।

View post on Instagram


बता दें कि इसी साल अगस्त में दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी थी कि उनके घर में फिर से नन्हा मेहमान आने वाला है। रविवार को करणवीर ने अस्पताल के बाहर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रहे थे। उनके हाथों में बेबी कार सीट है। वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था- अस्पताल में जाना लग रहा है जैसे लव मेरा हिट-हिट किसी भी समय खुशखबरी आ सकती है। लड़का हो या लड़की मैं भाग्यशाली रहूंगा।

View post on Instagram


बता दें कि करणवीर और टीजे फिलहाल में कनाडा में है। हाल ही में उन्होंने बताया था कि बच्चे का जेंडर पता करना कनाडा में लीगल है, लेकिन वे इसे सरप्राइस रखना चाहते हैं। टीजे ने फोटो शेयर कर लिखा था- हम यह नहीं जानते कि लड़का है या लड़की। कनाडा में इस बात की जानकारी लेने की अनुमति है लेकिन हम इसे सरप्राइस ही रखेंगे और यह मायने नहीं करता लेकिन मैं बहुत नर्वस हूं। मुझे यह नहीं पता कि लड़कों को कैसे पाला जाता है। मुझे यह पता है कि बेटियों को कैसे पाला जाता है। इसीलिए मैं लड़की ही चाहती हूं।