सार
बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने कपड़ों के साथ ही साथ अब अपनी बेबाक बयानी की वजह से भी चर्चा में रहने लगी हैं। उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कट्टरपंथियों को दोबारा कुरान पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि लड़कियों क्या पहनें और क्या न पहनें, इसकी चिंता किए बिना मर्दों को नजर का पर्दा करना चाहिए।
मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने कपड़ों के साथ ही साथ अब अपनी बेबाक बयानी की वजह से भी चर्चा में रहने लगी हैं। कुछ दिनों पहले उर्फी ने कहा था कि वो इस्लाम (Islam) को नहीं मानती हैं और ना ही किसी मुस्लिम लड़के से शादी करेंगी। उर्फी ने अब एक बार फिर मुस्लिम कट्टरपंथियों को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कट्टरपंथियों को दोबारा कुरान पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि लड़कियों क्या पहनें और क्या न पहनें, इसकी चिंता किए बिना मर्दों को नजर का पर्दा करना चाहिए।
उर्फी जावेद (Urfi Javed) कहती हैं- उन सभी मुस्लिम कट्टरपंथियों को बता दूं, जो मेरी फोटोज पर लगातार कमेंट करते हुए कहते हैं कि मैं इस्लाम के नाम पर धब्बा हूं। मेरे खिलाफ फतवा जारी कर देना चाहिए। मेरे कपड़े ठीक नहीं हैं, वगैरह..वगैरह। क्या आप जानते हैं कि कुरान में ये कहीं नहीं लिखा है कि आप एक औरत को जबरदस्ती पर्दा कराओ। हां, ये जरूर लिखा है कि एक औरत को पर्दा करना चाहिए, लेकिन ये कतई नहीं लिखा कि अगर वो पर्दा नहीं कर रही तो उस पर गालियों की बौछार कर दो। उसको इतना शर्मिंदा करो कि वो खुद ही पर्दे में आ जाए। आप जाकर फिर से कुरान पढ़ो। लेकिन कुरान में ये जरूर लिखा है कि मर्दों को नजरों का पर्दा करना चाहिए।
इस्लाम के नियम डेढ़ हजार साल पहले बने :
उर्फी (Urfi Javed) ने सोशल मीडिया पर लड़कियों की फोटो देखने को हराम बताया है। उन्होंने कहा- एक आदमी औरतों को शादी से पहले उस नजरिए से देख ही नहीं सकता है। तो जो लोग इंस्टाग्राम पर आकर लड़कियों को देखते हैं और उनकी फोटो पर कमेंट करते हैं, ये हराम है। आप औरतों की पिक्चर्स नहीं देख सकते हो। खासकर तब, जब उन्होंने कपड़े नहीं पहने हैं। और हां, जो इस्लाम के नियम बने थे, वो डेढ़ हजार साल पहले बने थे, तब औरतों के पास कोई राइट्स नहीं थे।
इस्लाम में इसलिए मिली 4 शादियों की छूट :
उर्फी (Urfi Javed) ने आगे कहा- इस्लाम में चार शादियों को इसलिए मंजूरी दी गई, क्योंकि तब औरतों के पति मर जाते थे तो लोग उनके साथ गलत काम करते थे। उनके पास इतना राइट नहीं था कि वो जाकर किसी से न्याय की गुहार लगाएं। इसलिए तब इस्लाम में चार शादियां अलाऊ की गई थीं। लेकिन डेढ़ हजार साल बाद, क्या मैं दबी हुई मुस्लिम महिला की तरह लगती हूं? नहीं, मैं नहीं हूं। मुझे सलाह देना बंद करो कि मैं अपनी बॉडी के साथ क्या करूं। कैसे कपड़े पहनूं। इस्लाम में न जाने कितनी ऐसी चीजें लिखी हैं, जो आप खुद फॉलो नहीं करते लेकिन एक लड़की को सलाह देते हो कि वो ऐसे नहीं वैसे कपड़े पहने।
इस्लाम में प्री-मैरिटल सेक्स हराम :
उर्फी (Urfi Javed) ने आगे कहा- क्या आप जानते हो कि इस्लाम में प्री-मैरिटल सेक्स हराम है, लेकिन आप करते हो। कितने ऐसे लोग हैं, जो पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं? मुझे तो नहीं लगता कि कोई भी ऐसा होगा, क्योंकि अगर आप पांच वक्त की नमाज पढ़ते होते तो सोशल मीडिया पर लड़कियों की फोटो पर कमेंट करने का टाइम नहीं मिलता। मैं इस्लाम फॉलो नहीं करती हूं। मैं स्प्रिचुअल हूं और ये मेरी च्वॉइस है। अल्लाह भी एक ही चीज कहते हैं कि जो भी चीज करो, दिल से करो।
ये भी पढ़ें :
Taliban ने औरतों के लिए बनाया अलग कानून, भड़कीं Urfi Javed बोलीं- अपना मजहब दूसरों पर थोपना बंद करो
86 साल के Dharmendra अपने फॉर्महाउस में लगवा रहे प्याज, खेती बाड़ी को लेकर एक्टर ने बताया फ्यूचर प्लान
सबके सामने पति संग कभी रोमांटिक तो कभी शरमाती दिखी Neha Kakkar, खुले बाल-बिना मेकअप आई नजर, ये भी दिखे
New Year 2022: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt से Sidharth Malhotra- Kiara Advani तक, यहां मनाएंगे जश्न
Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार