बिग बॉस के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा के साथ रिलेशनशिप की बात भी कबूल की है। विकास बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं। वे वीडियोज के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी एक पोस्ट फैंस के साथ शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह एक बाइसेक्सुअल हैं। उन्होंने लिखा- 'मैं गर्व से सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैं एक बाइसेक्सुअल लड़का हूं। अब आपको पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा का नाम लेकर मुझे चिढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है। 

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना महामारी से लोग परेशान है। अभी भी इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। रोज इस वायरस की वजह से हजारों लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। लंबे समय तक चले लॉकडाउन के बाद अब सरकार ने इसमें ढील दी है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्सा, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा के साथ रिलेशनशिप की बात भी कबूल की है।

Scroll to load tweet…


सुर्खियों मं विकास गुप्ता
विकास बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं। वे वीडियोज के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी एक पोस्ट फैंस के साथ शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह एक बाइसेक्सुअल हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा था- मैं आप सब लोगों को एक छोटी सी बात बताने जा रहा हूं। मैं किसी इंसान का जेंडर देखे बिना कई बार प्यार में पड़ चुका हूं। मेरे बारे में अब भी काफी कुछ जानना बाकी है।

View post on Instagram


बाइसेक्सुअल होने पर गर्व है
उन्होंने लिखा- 'मैं गर्व से सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैं एक बाइसेक्सुअल लड़का हूं। अब आपको पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा का नाम लेकर मुझे चिढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है। आपने मेरे मुंह से सच उगलवा लिया है।' उन्होंने एक वीडियो शेयर किया पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा के साथ रहे अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा- 'मैंने पार्थ को कभी गलत तरीके से नहीं छूआ है। मैं और पार्थ दो साल तक रिलेशनशिप में थे। रिश्ते में अनबन होने के बाद उसने मुझे पर गलत इल्जाम लगाए थे। प्रियांक भी मेरे घर में डेढ साल तक रहा। 


प्रियांक ने मुझे परेशान किया- विकास
उन्होंने बताया- बिग बॉस से बाहर आने के बाद प्रियांक ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। इस वजह से मैंने काफी कुछ झेला है लेकिन लोग उसको बेकसूर समझते थे। उसने मुझ पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- बाइसेक्सुअल होने की वजह से लोग मुझे ब्लैकमेल करते हैं। इतना ही नहीं लोग सोशल मीडिया पर मेरी जमकर मजाक बनाते हैं। मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता।