टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rishta kya kehlata hai) में गुलाबो का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) कोरोना संक्रमित हो गई हैं। दिव्या फिलहाल गंभीर हालत में आईसीयू में एडमिट हैं। दिव्या ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दुआ करने की अपील की है।

मुंबई।टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rishta kya kehlata hai) में गुलाबो का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) कोरोना संक्रमित हो गई हैं। दिव्या फिलहाल गंभीर हालत में आईसीयू में एडमिट हैं। दिव्या ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दुआ करने की अपील की है। दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट करते हुए और लिखा- मेरे जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें। स्क्रीनशॉट में हॉस्पिटल के बेड पर लेटी दिव्या मास्क के अंदर से मुस्कराती नजर आ रही हैं।

वहीं दिव्या भटनाकर की मां ने एक इंटरव्यू में कहा- दिव्या का टेम्परेचर पिछले 6 दिन से ज्यादा था। उसे घबराहट भी हो रही थी। मैं दिल्ली से आई और घर में एक ऑक्सीमीटर लेकर आई। इसके बाद हमने उसका ऑक्सीजन लेवल चेक किया, जो काफी गिर गया था। अब वो वेंटिलेटर पर है। दिव्या शशि-सुमित प्रोडक्शन हाउस के टीवी शो 'तेरा यार हूं मैं' में काम कर रही हैं। उनकी मां ने कहा कि उनका बेटा प्रोडक्शन हाउस के संपर्क में हैं, जो दिव्या के ट्रीटमेंट में मदद कर रहा है।

वहीं, दिव्या की मां ने बेटी के पति को फ्रॉड बताया है। उनका कहना है कि वह उन्हें छोड़कर चला गया और उसने पत्नी की तबीयत के बारे में जानकारी तक नहीं ली। बता दें कि दिव्या ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'तेरा यार यार हूं' मैं के अलावा 'उड़ान', 'जीत गई तो पिया मोरे' और 'विष' जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।
Taarak Mehtaa Ka Ooltah Chashmah Producer Asit Modi Tested for Corona Positive kpg

अब तक ये सेलेब्स हो चुके पॉजिटिव : 
इससे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दबंग 3 के प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी की कोरोना रिपोर्ट भी कुछ दिनों पहले पॉजिटिव आई है। इनके अलावा तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। अब तक बच्चन फैमिली (जया को छोड़) के अलावा किरण कुमार, मोहिना कुमारी, पार्थ समथान, कनिका कपूर समेत कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि सभी कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं।