सार

स्वास्थ्य परीक्षण और कागजी औपचारिकताओं के बाद मंडल कारागार की बैरक नंबर–16 (मुलाहिजा बैरक) में शिफ्ट किए गए मुख्तार अंसारी को एक दिन एक रात गुजारना कठनाई में रहा। फिलहाल उसे इसी बैरक में लगभग एक सप्ताह रहना होगा उसके बाद बैरक बदले जाने पर फैसला किया जा सकता है।
 

बांदा (Uttar Pradesh) । बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में बैरक नंबर 16 में शिफ्ट किए जाने के 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है। जिसकी हर गतिविधियों और उनके बैरक के आसपास आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। ये काम खुद डीजी मुख्यालय जेल आनंद कुमार दूसरे दिन भी स्वयं करते नजर आए। बता दें उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में मुख्तार अंसारी पर करीब 52 मुकदमें दर्ज हैं।

24 घंटे रखी जा रही नजर
यूपी जेल विभाग के प्रमुख आनंद कुमार के अनुसार मुख्तार अंसारी की जेल और बैरक की निगरानी 24 घंटे की जा रही है। डीजी जेल के द्वारा लगातार मुख्तार अंसारी की गतिविधियों के अपडेट जेल अधीक्षक से ली जा रही हैं।  बताया जा रहा है कि CCTV कैमरे से बांदा जेल की हर गतिविधियों पर उनके द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।

44 डिग्री सेल्सियस तापमान में सजा काट रहा मुख्तार
बुंदेलखंड की गर्मी अंसारी को बांदा जेल में पंजाब जेल की अपेक्षा कम से कम 10 डिग्री अधिक तापमान बर्दाश्त करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि जहां पंजाब में 34 डिग्री तापमान था‚ वहीं बांदा में आज का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा।

कम से कम एक सप्ताह इसी बैरक में रखेगा मुख्तार
स्वास्थ्य परीक्षण और कागजी औपचारिकताओं के बाद मंडल कारागार की बैरक नंबर–16 (मुलाहिजा बैरक) में शिफ्ट किए गए मुख्तार अंसारी को एक दिन एक रात गुजारना कठनाई में रहा। फिलहाल उसे इसी बैरक में लगभग एक सप्ताह रहना होगा उसके बाद बैरक बदले जाने पर फैसला किया जा सकता है।

पिछली बार मिली थी एसी
पिछली बार बैरक में उसे एसी नसीब था, लेकिन अब सिर्फ पंखे से ही काम चलाना पड़ रहा है। इस बार पुराने ठिकाने लौटे मुख्तार अंसारी की सभी सुविधाओं में सख्ती के साथ कटौती की गई है।