सार
योगी सरकार ने नए साल पर कई अफसरों को जिम्मेदार पदों पर तैनाती देकर उन्हें तोहफा दिया है। योगी सरकार ने 22 आईएएस और 28 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इस बार आईएएस अनीता सिंह को पंचायती राज विभाग जैसा बड़ा और जिम्मेदारी वाला विभाग दिया गया है
लखनऊ(Uttar Pradesh ). योगी सरकार ने नए साल पर कई अफसरों को जिम्मेदार पदों पर तैनाती देकर उन्हें तोहफा दिया है। योगी सरकार ने 22 आईएएस और 28 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इस बार आईएएस अनीता सिंह को पंचायती राज विभाग जैसा बड़ा और जिम्मेदारी वाला विभाग दियागया है। वह पंचायती राज विभाग की प्रमुख सचिव बनाई गईं हैं। दूसरी ओर सीनियर आईएएस आराधना शुक्ला से नोयडा का प्रभार वापस ले लिया गया है।
जिन सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है उसमे गौरी शंकर प्रियदर्शी को अलीगढ़ का कमिश्नर और गौरव दयाल को चित्रकूट का कमिश्नर बनाया गया है, वहीं मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत रखा गया है। इसके साथ ही रौशन जैकब को खनन विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि अनुराग श्रीवास्तव को नमामि गंगे और ग्रामीण जलपूर्ति विभाग का प्रमुख सचिव, अनीता सिंह को पंचायतीराज का प्रमुख सचिव, दिनेश चंद्र को सार्वजनिक उद्यम का सचिव, गोविंद राजू को उद्योग कानपुर का निदेशक बनाया गया है। वहीं प्रांजल यादव का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वो राष्ट्रीय एकीकरण में विशेष सचिव बने रहेंगे। आराधना शुक्ला से नोएडा और अमित मोहन से ग्रेटर नोएडा का प्रभार वापस ले लिया गया है।
कई जिलों के CDO भी हटाए गए
कई जिलों के CDO को बदल दिया गया है। सिद्धार्थनगर की सीडीओ हर्षिता माथुर को गोरखपुर का नया सीडीओ बनाया गया है। इसके आलावा अयोध्या के CDO अभिषेक आनंद को बरेली के नगर निगम के नगर आयुक्त बनाया गया है। दिनेश कुमार को सिंचाई विभाग के विशेष सचिव, गोरखपुर के CDO अनुज सिंह को गोरखपुर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और गोण्डा के CDO आशीष कुमार को आगरा मंडल के अपर आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है।