सार

 एक युवक ने 850 किलोमीटर का लम्बा सफर साइकिल से इसलिए तय कर डाला क्योंकि 15 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी। हालांकि 6 दिन में 850 किलोमीटर की दूरी तो उसने तय कर ली फिर भी उसकी शादी तो नहीं हो सकी ।क्योकि स्वास्थ्य विभाग ने उसे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। 
 

बलरामपुर(Uttar Pradesh ) . कोरोना वायरस संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हैं ठप है। रोजी-रोटी के लिए प्रदेश से बाहर गए बहुत से लोग वहीं फंसे हुए हैं। ऐसे में एक युवक ने 850 किलोमीटर का लम्बा सफर साइकिल से इसलिए तय कर डाला क्योंकि 15 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी। हालांकि 6 दिन में 850 किलोमीटर की दूरी तो उसने तय कर ली फिर भी उसकी शादी तो नहीं हो सकी ।क्योकि स्वास्थ्य विभाग ने उसे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। 

यूपी के महाराजगंज के रसूलपुर गांव के रहने वाला सोनू चौहान पंजाब के लुधियाना में टाइल्स लगाने का काम करता है। 15 अप्रैल को सोनू की शादी थी। शादी पर घर आने के लिए सोनू ने रिजर्वेशन भी करा लिया था लेकिन इसी बीच लॉकडाउन हो गया। लॉकडाउन होने के कारण सोनू का काम भी बंद हो गया। सोनू  अपनी शादी के लिए घर आना चाहता था इसलिए उसने साइकिल से ही ये दूरी तय करने का फैसला किया। सोनू ने अपने तीन साथियों के साथ लुधियाना से अपने घर की 850 किमी की दूरी साइकिल से ही तय कर डाली। 

घर पहुंचते ही भेज दिया गया क्वारंटाइन सेंटर 
सोनू ने 6 दिन साइकिल चलकर 850 किमी की दूरी तय कर डाली। वह अपने जिले की सीमा पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने पहले उनका मेडिकल चेकअप करवाया। उसके बाद सोनू व उसके दोस्तों को स्वास्थ्य विभाग की टीम को के पास भेज दिया गया । इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोनू सोनू व उसके दोस्तों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। 

शादी की डेट निकल जाने का है सोनू को अफसोस 
शादी न होने का अफ़सोस जताते हुए सोनू का कहना है कि यदि हम घर पहुंच गये होते तो बिना किसी तामझाम के शादी की संभावना बन सकती थी। लेकिन अब तो शादी की तारीख भी निकल चुकी है। हांलाकि अब सोनू का कहना है कि यदि हम जिंदा रहेंगे तो शादी सब कुछ सामान्य होने के बाद भी हो जाएगी। फिलहाल सोनू अपने साथियों के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन पूरे होने का इंतजार कर रहा है।