सार

आदित्य ठाकरे ने अयोध्या को आस्था की नगरी बताते हुए कहा कि शिवसेना ने 2018 में ये नारा दिया था कि 'पहले मंदिर फिर सरकार' और इस नारे के बाद ही रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ है।

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में आज शिवसेना के लीडर और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अयोध्या को भारत की आस्था से जुड़ी नगरी बताते हुए कहा कि शिवसेना ने 2018 में ये नारा दिया था कि 'पहले मंदिर फिर सरकार' और इस नारे के बाद ही रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ है।

मंदिर में दर्शन पूजन के बाद बोले आदित्य ठाकरे
उद्वव ठाकरे के बेटे औऱ महारष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'भारत की आस्था की इस नगरी में अदालत के आदेश पर मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में रामलला और हनुमान जी के दर्शन कर उनसे प्रार्थना करेंगे कि वह जनसेवा के अपने संकल्प को पूरा कर सकें'।

अयोध्या में महाराष्ट्र सदन का होगा निर्माण-आदित्य
शिवसेना के सीनियर लीडर और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अयोध्या को भारत की आस्था से जुड़ी नगरी है। ठाकरे ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत की आस्था की इस नगरी में अदालत के आदेश पर मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में रामलला और हनुमान जी के दर्शन कर उनसे प्रार्थना करेंगे कि वह जनसेवा के अपने संकल्प को पूरा कर सकें। आदित्य ठाकरे ने साथ ही यह भी कहा कि वह महाराष्ट्र से काफी संख्या में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में महाराष्ट्र सदन का निर्माण कराएंगे।

महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का अयोध्या दौरा, राम मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान

आदित्य ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले शिवसैनिक रवाना, संजय राउत ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए कही बड़ी बात