सार

अमिताभ बच्चन की हूबहू मिमिक्री करने वाले अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। शिशिर के परिजनों ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। शिशिर बचपन से ही अच्छे स्टेज कलाकार थे। स्कूल के दिनों से ही वह अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते थे।

लखनऊ(Uttar Pradesh ). अमिताभ बच्चन की हूबहू मिमिक्री करने वाले अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। शिशिर के परिजनों ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। शिशिर बचपन से ही अच्छे स्टेज कलाकार थे। स्कूल के दिनों से ही वह अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते थे। उनकी मिमिक्री हूबहू बिगबी से मिलती थी। मामले में प्रियंका गांधी ने ट्वीट  प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि क्या प्रदेश पूरी तरह से अपराधियों के हांथ में है?

बता दें कि लखनऊ के कृष्णानगर इलाके के दामोदरनगर के रहने वाले शिशिर त्रिपाठी पेशे से वकील थे। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात शिशिर अपने घर लौट रहे थे। कृष्णानगर के दामोदर नगर चौराहे पर विनायक ठाकुर नाम के शख्स ने अपने चार साथियों के साथ उन्हें रोक लिया। विनायक और शिशिर पहले अच्छे दोस्त थे। लेकिन बीते कुछ समय से उनके बीच अनबन थी। विनायक और शिशिर में किसी पुराने मामले को लेकर बहस होने लगी। इस पर पांचों ने शिशिर पर हमला बोल दिया। बेरहमी से पीटने के बाद शिशिर को चाकू मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्याकांड में आरोपी विनायक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

बिगबी की मिमिक्री के लिए फेमस थे शिशिर 
अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के लिए मशहूर थे। शिशिर बिगबी के आलावा फिल्म अभिनेता प्राण व शाहरुख खान की भी अच्छी मिमिक्री करते थे। शिशिर के एक करीबी ने बताया कि वह पढ़ाई के दिनों में ही स्कूल के स्टेज पर मिमिक्री के लिए फेमस थे। लेकिन उन्होंने स्टेज पर ज्यादा दिन तक काम नहीं किया। उन्होंने वकालत की पढ़ाई की और अधिवक्ता बन गए। 

पिता ने लगाया ये आरोप 
मृतक शिशिर के पिता गोपीचंद्र त्रिपाठी ने कहा- शाम पांच बजे एक लड़का बेटे को अपने साथ ले गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। उसकी हत्या की सूचना मिली। उन्होंने मोनू नाम के शख्स पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा, मोनू गांजा बेचता है। उसने मेरे बेटे से पैसा उधार लिया था। लेन देन के कारण विवाद हुआ था। उसी ने अपने साथियों के साथ मिलाकर मेरे बेटे को मार डाला। 

इंस्पेक्टर सस्पेंड, डीएम ने दी 2 लाख की आर्थिक सहायता 
अधिवक्ता शिशिर हत्याकांड में डीएम अभिषेक प्रकाश ने अपने विवेकाधीन कोष से शिशिर के परिजनों को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी। इसके अलावा मामले में इंस्पेक्टर कृष्णानगर प्रदीप कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीम गठित की गई है जल्द ही सभी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।