सार
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कई युवा ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंचे हुए हैं और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
आगरा: यूपी के लगभग हर शहर में अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल मचा हुआ है। अब केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कई युवा ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंचे हुए हैं और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। आगरा से नोएडा आने वाले हाइवे पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते हाइवे पूरी तरह बंद हो गया है। सेंकड़ो युवा सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना का जमकर विरोध कर रहे हैं और योजना में बदलाव की मांग कर रहे हैं।
आगरा दिल्ली रोड पर हुआ पथराव
अग्निपथ को लेकर मथुरा में बवाल ज्यादा बढ़ रहा है। आगरा−दिल्ली हाइवे पर जाम लगाने और पथराव करने के बाद पुलिस के लाठीचार्ज करने पर युवा यहां से हट गए हैं। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया है। पथराव में यहां दो दर्जन कार टूटीं हैं औ तीन रोडवेज़ बसों के शीशे भी टूटे हैं।
पथराव में पुलिसकर्मी हुए घायल
अग्निपथ स्कीम को लेकर मचे बवाल के बीच में अब आगरा एक्सप्रेस वे पर युवाओं ने पथराव शुरू कर दिया है। जिसमे सीओ रविकांत पाराशर घायल हो गए है, उनके साथ और भी कई पुलिस कर्मी घायल हुए है। इस योजना के तहत प्रदर्शन अब उग्र रूप लेते हुए दिख रहा है। इसी के बाद अब पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है और प्रदर्शनकारियों पर एक्शन होना शूरु हो गए है।
विरोध कर रहे छात्रों ने सरकार से पूछा सवाल
कानपुर देहात के लालपुर स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि हम लगातार आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। इधर सरकार की यह योजना ठीक नहीं है। अगर उन्हें कुछ करना है तो विधायक व सांसद की पेंशन व तनख्वाह पर कमी क्यों नहीं करते।
बलिया में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को फूंक दिया
रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई और एक ट्रेन को उपद्रवियों ने फूंक दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया। सुबह 5 बजे करीब 200 युवक वीर लॉरिक स्टेडियम में इकट्ठा हुए। स्कूल की खड़ी बसों को तोड़ते हुए रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े।
'अग्निपथ' विरोध: प्रदर्शन की आड़ में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने फूंक दी दारोगा की कार