सार

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर घटना की निंदा करते हुए सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). दिल्ली के जामिया नगर इलाके में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर घटना की निंदा करते हुए सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है। 

समाज में भरी जा रही नफरत का परिणाम है ये
अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा, दिल्ली में एक युवक द्वारा निष्क्रिय पुलिस के सामने लोगों पर गोली चलाने की घटना बेहद निंदनीय है। आज के सत्ताधारी जिस प्रकार समाज को नफरत से भर रहे हैं, ये उसी का दुष्परिणाम है। 

क्या है जामिया में फायरिंग का मामला
गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जा रहा था। इस दौरान एक युवक ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। जिसमें एक छात्र घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ जारी है। जानकारी के मुताबिक, युवक ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके का रहने वाला है।