सार

आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल के पास कुलदीप सिंह सेंगर के संबंध में कोर्ट द्वारा मांगी गयी जानकारी उपलब्ध नहीं है। कम्पनी के वकील ने अदालत को इसकी जानकारी दी है।

लखनऊ(UTTAR PRADESH ). उन्नाव रेप केस मामले में फिर से एक नया मोड़ आया। आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल के पास कुलदीप सिंह सेंगर के संबंध में कोर्ट द्वारा मांगी गयी जानकारी उपलब्ध नहीं है। कम्पनी के वकील ने अदालत को इसकी जानकारी दी है। एप्पल के पास आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जानकारी न होने से एक बार फिर से इस केस की जांच में अड़चन आ गयी है। गौरतलब है कि उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आईफोन मोबाईल का इस्तेमाल करते थे। 

बता दें कि उन्नाव रेप केस की सुनवाई कर रही अदालत ने आईफोन प्रौद्योगिकी कम्पनी से जानकारी मांगी थी। कोर्ट ने आईफोन को घटना के दिन कुलदीप सिंह सेंगर की लोकेशन बताने को कहा था।कोर्ट ने आईफोन को जानकारी देने के लिए 28 सितंबर तक का समय दिया था। इसी डिटेल के आधार पर केस में आगे की सुनवाई होनी थी। लेकिन आईफोन की ओर से डाटा न उपलब्ध कराने के बाद कोर्ट ने 29 सितंबर को 2 सप्ताह का समय बढ़ा दिया था। 

आईफोन ने कहा जानकारी नहीं कहां थे कुलदीप सिंह सेंगर 
एप्पल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वकील ने अदालत से कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर जिस आईफोन का इस्तेमाल कर रहे थे, उसके लोकेशन से जुड़ी जानकारी कम्पनी के पास नहीं है। बंद कमरे में हो रही सुनवाई के दौरान एप्पल के वकील ने जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की अदालत को यह जानकारी दी। 

कस्टमर्स की प्राइवेसी को  सख्त हैं आईफोन के नियम 
एप्पल इंडिया के वकील ने कोर्ट को बताया कि कंपनी को डाटा की उपलब्‍धता को लेकर अभी और जानकारी की जरूरत है। वकील ने बताया कि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि कुलदीप सिंह सेंगर के लोकेशन की जानकारी स्‍टोर की गई है या नहीं? बता दें कि यूजर्स का डाटा मुहैया कराने को लेकर एप्पल के नियम-कायदे बेहद सख्‍त हैं। कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी का हवाला देकर आमतौर पर डाटा साझा नहीं करती है।