सार

अपराधियों के इसी खौफ से जुड़ा एक मामला यूपी के सहारनपुर से सामने आया। जहां दिनदहाड़े बाइक सवार दो हमलावरों ने स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। बीच कॉलोनी में हुई स्कूल संचालक की हत्या के के बाद खलबली मच गई। पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है।
 

सहारनपुर: यूपी में प्रदेश सरकार (UP Government) और उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के अपराध मुक्त वाले दावों का खास असर होता हुआ नहीं दिख रहा। लिहाजा, यूपी में अब गोलियों की तड़तड़ाहट से गलियों में सन्नाटा पसरना मानो आम बात हो गई हो। अपराधियों के इसी खौफ से जुड़ा एक मामला यूपी के सहारनपुर से सामने आया। जहां दिनदहाड़े बाइक सवार दो हमलावरों ने स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। बीच कॉलोनी में हुई स्कूल संचालक की हत्या के के बाद खलबली मच गई। पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

घर से दूध लेने निकले थे स्कूल संचालक, बदमाशों ने कर दी फायरिंग
पूरा मामला यूपी के सहारनपुर जिला स्थित थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का है। धर्मवीर कालोनी निवासी 50 वर्षीय अनिल शर्मा गागलहेड़ी में ही स्कूल का संचालन करते हैं। गुरुवार शाम को वह अपने घर से दूध लेने के लिए निकले थे। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और अनिल शर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से अनिल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल स्कूल संचालक को पहुंचाया अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद एक तरफ इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, दूसरी तरफ सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। सीओ नीरज सिंह, एसओ सुबे सिंह यादव मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। आस-पास के क्षेत्र में कांबिंग की गई। लेकिन, हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका।

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस की गाड़ी में लगाई गई आग