सार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सफलता पूर्वक समाप्त हो चुके है। अब राज्य में परिषद चुनाव को लेकर जोरो शोरो से तैयारियां चल रही है। लेकिन इसी बीच भाजपा विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है। जिसमें वो होली मिलन समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उनके बोल बिगड़ जाते हैं।
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। तो वहीं विपक्षी दलों को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के विधायकों और नेताओं के कई वीडियो और ऑडियो भी सामने आ रहे हैं। पार्टी की जीत पर नेता और विधायक अपनी खुशी का इजहार करते समय कहीं न कहीं अपने शब्दों पर काबू नहीं कर पाते। ऐसा ही एक वीडियो बाराबंकी से सामने आ रहा है।
सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने दिनेश रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो होली के मौके पर मिलन समारोह पर पहुंचे। वहां पर भारतीय जनता पार्टी के हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने हमको वोट नहीं दिया है। वह लोग हमारे पास किसी भी प्रकार की मदद के लिए न आएं। क्योंकि हम सिर्फ उन्हीं की मदद करेंगे जिन्होंने हमें वोट दिया है। जिन्होंने हमें वोट दिया है हमने कभी भी विपक्ष का काम करना नहीं सीखा। उनके ऐसा बयान तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विरोधियों का नहीं किया सम्मान
हैदरगढ़ सीट से भाजपा विधायक दिनेश रावत यही पर नहीं रुके। उन्होंने कहा कि 2024 में जब लोकसभा चुनाव में मोदी की सरकार बनवाएंगे तब वह हमारे साथ आएंगे। और तभी हम उनकी मदद कर पाएंगे क्योंकि हमने विपक्ष और विरोधियों का कभी सम्मान करना नहीं सीखा है।
परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों का हुआ ऐलान
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने के बाद परिषद चुनाव की तैयारियां जोरो से चल रही है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने बचे हुए 6 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सोमवार को पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने सुल्तानपुर, कानपुर-फतेहपुर, जौनपुर, बस्ती-सिद्धार्थनगर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र से प्रत्याशियों को उतारा है।
यूपी विधानपरिषद चुनाव के लिए पार्टी ने अभी वाराणसी, मिर्जापुर और जौनपुर में भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। भाजपा ने आज सुल्तानपुर से शैलेंद्र सिंह, कानपुर-फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु, बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंशी, वाराणसी से डॉ सुदामा सिंह पटेल, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने 36 सीटों पर उम्मदीवारों की घोषणा कर दी है।