सार
यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने जेएनयू हिंसा को लेकर कहा, यूनिवर्सिटी की नींव में ही कुछ समस्या है। वहां कई आस्तीन के सांप हैं, जो बार बार हिंसा भड़काते हैं। उनका इलाज किया जाना जरूरी है। मैं सभी से कह देना चाहता हूं कि पूरी दुनिया भी अगर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ हो जाए,तब भी उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकती।
उन्नाव (Uttar Pradesh). यूपी के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने जेएनयू हिंसा को लेकर कहा, यूनिवर्सिटी की नींव में ही कुछ समस्या है। वहां कई आस्तीन के सांप हैं, जो बार बार हिंसा भड़काते हैं। उनका इलाज किया जाना जरूरी है। मैं सभी से कह देना चाहता हूं कि पूरी दुनिया भी अगर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ हो जाए,तब भी उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकती।
सांसद ने दीपिका के बारे में कही ये बात
जेएनयू हिंसा के बाद छात्रों के समर्थन में यूनिवर्सिटी गईं दीपिक पादुकोण पर साक्षी महाराज ने कहा, कन्हैया कुमार के बगल में खड़े होने पर दीपिका की आत्मा रो पड़ी होगी।
जानें क्यों हो रहा दीपिका का विरोध
5 जनवरी को जेएनयू में कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला किया था। इस हमले में 30 से ज्यादा छात्र छात्र जख्मी हुए हैं। एबीवीपी और लेफ्ट संगठन हमले को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस घटना के दो दिन बाद दीपिका कन्हैया कुमार के साथ छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची थीं। इसे लेकर दीपिका का काफी विरोध हो रहा है। लोग इसे उनका छपाक फिल्म से पहले पब्लिक स्टंट बता रहे हैं। बता दें, 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दीपिका की फिल्म छपाक रिलीज हो गई है। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी पर बेस्ड है।