सार
यूपी के बुलंदशहर में थाना खुर्जा देहात में तैनात महिला आरक्षी गुड्डन चौधरी समाज को एक नई मिशाल पेश कर रही हैं। बता दें कि महिला सिपाही अपनी ड्यूटी से वक्त निकाल कर उन बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही हैं, जो स्कूल जाने में असमर्थ हैं।
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक महिला कॉस्टेबल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वैसे तो यूपी पुलिस की कार्यशैली पर अधिकतर सवाल उठाए जाते रहे हैं। लेकिन जिले के थाना खुर्जा देहात में तैनात महिला कांस्टेबल गुड्डन चौधरी ने समाज में एक नई मिशाल पेश की है। महिला सिपाही के इस काम को देखकर हर कोई उनकी ताऱीफ कर रहा है। मैडम के नाम से मशहूर हो चली महिला आरक्षी गुड्डन चौधरी खासकर उन बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। जो पैसों के अभाव में अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते हैं।
सड़क किनारे बनाई है पाठशाला
बुलंदशहर खुर्जा थाने में करीब तीन दर्जन से अधिक बच्चों को सिपाही गुड्डन चौधरी हर रोज ड्यूटी से समय निकाल कर सड़क पर ही पाठशाला चला कर पढ़ाती है। बता दें कि महिला सिपाही गुड्डन चौधरी यूपी पुलिस मे महिला आरक्षी के पद पर तैनात हैं। खुर्जा में ही उन्होंने अपनी पाठशाला बना रखी है। सड़क के किनारे रह रहे बेसहारा लोग, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को वह शिक्षित करने का काम कर रही हैं। वह ऐसे बच्चों को पढ़ाती हैं जो किसी ना किसी कारण से स्कूल जाने में असमर्थ हैं।
एसएसपी ने भी की महिला सिपाही की तारीफ
इतना ही नहीं महिला सिपाही गुड्डन अपने पैसों से बच्चों के लिए कॉपी, पेन, पेन्सिल और किताब का भी इंतजाम करती हैं। बता दें कि गुड्डन चौधरी की इस पहल और बच्चों को शिक्षित करने की उनकी लगन को देखकर बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने भी उन्हें पुलिस विभाग की ओर से मदद करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा महिला सिपाही की इस शानदार पहल के लिए उन्होंने अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देने की पहल भी कर रहे है। अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद वह वक्त निकालकर गरीब बच्चों को शिक्षित कर रही हैं।
यूपी के बुलंदशहर में दुकान में घुसकर बरसाईं गोलियां, लूट की खौफनाक वारदात का Video