सार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जेएनयू हिंसा के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने 50 से 60 अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अलीगढ़ (Uttar Pradesh). अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जेएनयू हिंसा के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने 50 से 60 अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने कहा, जल्द शुरू होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, मास कॉम डिपार्टमेंट से सैयद गेट तक छात्रों ने मानव श्रृंखला बना अपना विरोध जताया। सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया, 40 से 50 छात्रों के खिलाफ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने का केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीएए के विरोध में छात्रों और पुलिस के बीच हुई थी झड़प
बता दें, नागरिकता कानून का विरोध कर रहे यूनिवर्सिटी के छात्रों और पुलिस के बीच बीते 15 दिसंबर 2019 को हिंसक झड़प हुई थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी को पांच जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था। यूनिवर्सिटी प्रशासन को उम्मीद थी कि तय तारिख तक सब समान्य हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यूनिवर्सिटी में सीएए के विरोध में अभी भी विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है। जिसके चलते प्रशासन ने अब यूनिवर्सिटी की कक्षाओं को शुरू कराने के लिए नया प्लान तैयार किया है।