सार
यौन उत्पीड़न के आरोप मे पिछले तीन दिन से जेल मे बंद पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत खराब होने पर सोमवार को उन्हें लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यौन उत्पीड़न के आरोप मे पिछले तीन दिन से जेल मे बंद पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत खराब होने पर सोमवार को उन्हें लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, एसआईटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट सौंप दी है। बताया जा रहा है कि सबूत के तौर पर जांच टीम ने पेन ड्राइव, सीडी व अन्य डाक्यूमेंट भी कोर्ट में पेश किए हैं।
चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह का कहना है, जब एसआईटी ने स्वामी को गिरफ्तार किया था, तब तभी उनकी हालत ठीक नहीं थी। दो दिन जिला अस्पताल मे भर्ती भी कराया गया, फिर भी उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। बीती रात उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद लखनऊ के पीजीआई अस्पताल मे भर्ती कराया गया। अब उम्मीद है कि उनका अच्छे से इलाज हो सकेगा।
SIT ने दिए थे छात्रा की गिरफ्तारी के संकेत
एसआईटी चीफ नवीन अरोड़ा ने बीते शुक्रवार को चिन्मयानंद और रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़िता के तीन दोस्तों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। नवीन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि उनके पास मिस A (पीड़ित छात्रा) के खिलाफ भी पुख्ता सुबूत हैं। वह सुबूत स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के संबंध में हैं। इसलिए जांच चल रही है। पीड़िता की भी गिरफ्तारी हो सकती है।