सार

यूपी के शाहजहांपुर में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोप में जेल गए पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद की मुश्किलें दिन प्रतिनदिन बढ़ती जा रही हैं। चिन्यमयानंद पर लगे गंभीर आरोपों के बाद श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने उन्हें अखाड़े ने बाहर कर दिया है।  

प्रयागराज(UTTAR PRADESH ).  यूपी के शाहजहांपुर में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोप में जेल गए पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद की मुश्किलें दिन प्रतिनदिन बढ़ती जा रही हैं। चिन्यमयानंद पर लगे गंभीर आरोपों के बाद श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने उन्हें अखाड़े ने बाहर कर दिया है।  अखाड़े के संत समाज ने यह भी निर्णय लिया है कि जबतक चिन्मयानन्द इन आरोपों से दोषमुक्त नहीं हो जाते तब तक उनकी अखाड़े में इंट्री बैन है। 

जानें क्या है पूरा मामला ?

शाहजहांपुर में लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पिछले दिनों चिन्मयानन्द के कुछ कथित अश्लील वीडियो भी वायरल हुए थे। जिसमें चिन्मयानंद एक युवती से मालिश करवाते हुए नजर आए थे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। जांच के बाद एसआईटी ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया था। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

चिन्मयानंद के कारनामे से संत समाज हुआ कलंकित 
श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महंत राम सेवक पुरी महाराज ने कहा " चिन्मयानंद के कारनामे से साधु-संतों की छवि धूमिल हुई है। जो भी भगवाधारी इस तरह का कृत्य करता है श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी उसकी कड़ी निंदा करता है। इससे पहले अखाड़े से जुड़े दाती महाराज पर भी यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे, उन्हें भी अखाड़े ने निष्कासित कर दिया गया था। चिन्मयानन्द ने पूरे संत समाज को कलंकित किया है। "

 अखाड़े के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे चिन्मयानन्द 
अखाड़े से निष्कासित होने के बाद अब चिन्मयानंद पर साधु-संतों की बैठकों और अखाड़े के किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने पर रोक लगा दी गयी है । श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महंत राम सेवक पुरी महाराज ने कहा है कि जब तक चिन्मयानंद इन आरोपों से बाइज्जत बरी नहीं होते, तब तक वो अखाड़े से बाहर ही रहेंगे।

अखाड़ा परिषद भी करेगा चिन्मयानंद पर कार्रवाई 
चिन्मयानंद पर लगे आरोपों के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी उनपर कार्रवाई करने का ऐलान किया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की 10 अक्टूबर को हरिद्वार में होने वाली बैठक में चिन्मयानंद को अखाड़े से बाहर करने का प्रस्ताव सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पास किया जाएगा। इस बाबत सभी अखाड़ों में आपस में बातचीत किया जा रहा है।