सार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने पांच दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जा रहे हैं। सीएम पांच अक्टूबर देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे। वे चार से पांच बजे के बीच चंपा देवी पार्क में मोरारी बापू की कथा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वह अगले पांच दिन तक गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे। उनके आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गोरखपुर(UTTAR PRADESH ). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने पांच दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जा रहे हैं। सीएम पांच अक्टूबर देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे। वे चार से पांच बजे के बीच चंपा देवी पार्क में मोरारी बापू की कथा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वह अगले पांच दिन तक गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे। उनके आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अष्टमी को गोरखनाथ मंदिर में करेंगे पूजन 
मुख्यमंत्री पांच दिन तक गोरखनाथ मंदिर में निवास करेंगे। वहां वह अष्टमी को महानिशा की पूजा करेंगे। नवमी के दिन कन्या पूजन और भोज का कार्यक्रम होगा। वह कन्याओं का पूजन करने के साथ उन्हें भोज कराएंगे और दक्षिणा देकर विदा करेंगे।

दशमी को निकलेगी भव्य शोभायात्रा 
दशमी के दिन शाम को मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जो मानसरोवर मंदिर जाएगी। वहां भगवान शिव का दर्शन करने के बाद पीठाधीश्वर रामलीला मैदान में जाकर भगवान राम राज्याभिषेक करेंगे। इसके बाद उनका जुलूस मंदिर आएगा जहां पर सहभोज होगा। अगले दिन वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।