सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं। इस बीच वह अपने पैतृक गांव भी पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने लंबे समय अंतराल के बाद गांव पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। 

देहरादून: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन भी गांव में ही प्रवास करेंगे। उनके गांव में पहुंचने के बाद से ही जश्न का माहौल देखा जा रहा है। इसी बीच उनसे मुलाकात के लिए मिलने आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। 
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं। इस बीच वह मंगलावर को पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। यहां गुरु महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति के अनावरण के बाद वह पैतृक गांव पहुंचे और मां व अन्य परिजनों से उन्होंने मुलाकात की। 

भतीजे के चूड़ाक्रम संस्कार में होंगे शामिल 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की रात अपने पैतृक निवास पर ही बिताई। इस दौरान परिजनों ने उनके लिए उसी कमरे को तैयार किया था जिसमें वह बचपन में रहा करते थे। जब सीएम योगी अपने घर पहुंचे तो 84 वर्षीय उनकी मां सावित्री देवी काफी ज्यादा भावुक हो उठीं। सीएम योगी ने मां का आशीर्वाद लिया। वहीं बुधवार को अपने छोटे भाई महेंद्र बिष्ट के बेटे के चूड़ाक्रम संस्कार में भी शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर उनके सभी रिश्तेदार भी वहां पहुंचे हुए हैं। 

इस शख्स से खानी पड़ती थी खूब डांट 
यूपी में आज के समय में सभी अपराधी योगी आदित्यनाथ के नाम से थर-थर कांपते हैं। हालांकि उन्हें बचपन में अपने मामा कीर्ति सिंह से खूब डांट खानी पड़ती थी। योगी आधित्यनाथ के यमकेश्वर भ्रमण के दौरान उनके मामा कीर्ति सिंह भी वहां मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अजय मोहन बिष्ट (योगी आदित्यनाथ) को वह बचपन में अक्सर इस बात पर डांटते थे कि हर समय खेलना-कूदना सही बात नहीं है। अगर हर वक्त खेलते ही रहोगे तो फिर आगे चलकर क्या बनोगे। हालांकि आज जब वह उन्हें देखते हैं तो गर्व की अनुभूति करते हैं। 

मुजफ्फरनगर में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, स्वजनों की मांग- आरोपितों के घर पर चले बुलडोजर

दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल