कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीते दिनों बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के मजदूरों को लाने में कांग्रेस मदद करेगी। मजदूरों के ट्रेन का खर्च उठाएगी। सोनिया गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh ) । लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के मजदूरों की मदद तेज हो गई है। अब इन मजदूरों को लाने के लिए कांग्रेस भी आगे आई है। इसके लिए प्रदेश कमेटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर का उद्देश है कि दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की मदद की जा सके।

सोनिया गांधी निर्देश पर हुआ ये काम
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीते दिनों बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के मजदूरों को लाने में कांग्रेस मदद करेगी। मजदूरों के ट्रेन का खर्च उठाएगी। सोनिया गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

Scroll to load tweet…

हेल्पलाइन नंबर वायरल कर रहे कांग्रेसी 
इस हेल्पलाइन नबंर को कांग्रेस के लोग वायरल करने में लगे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहा है कि इस हेल्पलाइन नंबर को हम लोग वायरल कर रहे हैं, जिससे अन्य प्रदेशों में फंसे हमारे मजदूर भाइयों की मदद की जा सके। इस नंबर के जरिए कहीं भी फंसे मजदूर कॉल करके पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क साध सकते हैं। हम उनकी बात सरकार तक पहुंचाने में मदद करेंगे। साथ ही साथ हमारी स्थानीय कांग्रेस कमेटियां सभी मजदूर भाई-बहनों की मदद करेंगी।