सार
शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि सभी लोग होली और शब-ए-बारात को शांति और सौहार्द के साथ मनाए। रंग के दौरान मुस्लिम लोग उन इलाकों में जाने से परहेज करें जहां हिंदू लोग होली खेल रहे हैं। इसके पीछे सांसद का तर्क था कि इससे माहौल बिगड़ सकता है।
संभल: उत्तर प्रदेश में होली (Holi 2022) का त्यैहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हालांकि इसी बीच संभल (Sambhal) से सपा सांसद का विवादित बयान सामने आया है। समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) के इस विवादित बयान की खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि जहां हिंदू होली खेल रहे हैं वहां मुसलमान न जाएं। उन्होंने यह बयान शब-ए-बारात और होली पर माहौल खराब न होने देने का हवाला देते हुए दिया है। भले ही शफीकुर्रहमान ने यह बयान ने माहौल को लेकर दिया है लेकिन इसको लेकर जमकर आलोचना हो रही है। लोग गंगा जमुनी तहजीब का हवाला देते हुए शफीकुर्रहमान को आड़े हाथों ले रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के सांसद ने मुसलमानों से सावधानी बरतने की भी अपील की है। ज्ञात हो कि इस बार होली, जुमा और शब-ए-बारात एक ही दिन है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से मुकम्मल तैयारी भी की गई हैं। वहीं गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण लखनऊ से भी सामने आया था जहां इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी। उन्होंने शांति व्यवस्था और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए जुमे की नमाज को 30 मिनट आगे बढ़ाने की अपील की थी।
हालांकि सपा सांसद ने अपने ढंग से लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग होली और शब-ए-बारात को शांति और सौहार्द के साथ मनाए। रंग के दौरान मुस्लिम लोग उन इलाकों में जाने से परहेज करें जहां हिंदू लोग होली खेल रहे हैं। इसके पीछे सांसद का तर्क था कि इससे माहौल बिगड़ सकता है। इसी के साथ उन्होंने शांति व्यवस्था को बहाल रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने गुजारिश करते हुए कहा कि प्रशासन लगातार नजर बनाए रखे कि आसामाजिक तत्व सक्रिय न हों।
गौरतलब है कि होली का त्यौहार 18 मार्च 2022 को धूमधाम के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है। हालांकि इसी दिन जुमा और शब-ए-बारात होने की वजह से पुलिस औऱ प्रशासन भी एलर्ट मोड पर है। इसको लेकर पहले से ही तैयारी की जा चुकी है। लगातार बीते दिनों धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील भी की गई थी।
यूपी में नई सरकार के गठन के साथ ही पूरे होंगे वादे, तैयार किया जा रहा है प्रस्ताव