सार
जलेसर के रहने वाले डॉक्टर आशीष यादव चीन के वुहान स्थित एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वो पत्नी नेहा के साथ वहीं रहते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण बीते एक माह से फ्लैट में कैद होकर रह गए थे। उन्होंने वीडियो जारी कर मदद मांगी थी।
एटा (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के वुहान शहर से एटा के डॉक्टर आशीष यादव और उनकी पत्नी नेहा की सकुशल वतन वापसी हो गई है। भारतीय वायुसेना का विशेष विमान उन्हें लेकर आज दिल्ली पहुंचा। भारत आते ही दंपती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। बता दें वो वहां करीब एक महीने से फ्लैट फंसे थे। दंपती को अभी एक-दो दिन दिल्ली में ही चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा। यदि किसी तरह का संक्रमण नहीं निकलता है तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा।
वीडियो के माध्यम से लगाई थी गुहार
जलेसर के रहने वाले डॉक्टर आशीष यादव चीन के वुहान स्थित एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वो पत्नी नेहा के साथ वहीं रहते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण बीते एक माह से फ्लैट में कैद होकर रह गए थे। उन्होंने वीडियो जारी कर मदद मांगी थी।
भारत आते ही जारी किया वीडियो
भारत आते ही दंपती ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। साथ ही जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन समेत उन सभी लोगों का आभार जताया, जो उनकी वतन वापसी के लिए लगातार प्रयासरत रहे। दंपती ने कहा कि इन लोगों के प्रयासों से उनकी बात मोदी सरकार तक पहुंची और वो चीन से वापस आ सके हैं।