सार

हाल ही में दिल्ली के जेएनयू में छात्र गुटों के बीच बड़ा विवाद हो गया था। एक पक्ष के समर्थन में दीपिका पादुकोण 10 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन हेतु पहुंच गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक विरोध शुरू हो गया है।

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जेएनयू जाना भारी पड़ गया है। 10 जनवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म 'छपाक'  का अलीगढ़  में जमकर विरोध हो रहा है। सिनेमा घर व देखने वालों को खुद का बीमा कराने की चेतावनी वाला पोस्टर चस्पा किया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि मैं न इस फिल्म को देखूंगा और न ही देखने दूंगा। इस फिल्म का विरोध कई संगठन कर रहे हैं। पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया गया है कि छपाक को देखने वाले लोगों को फिल्म देखने से रोका जाएगा। पोस्टर के सामने आने के बाद सिनेमाघरों ने भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

बीमा करवाने की चेतावनी
अलीगढ़ में अखंड भारत हिंदू सेना के अध्यक्ष दीपक की ओर से क्वार्सी स्थित मॉल के बाहर पोस्टर तक लगवा दिया गया है। दीपक का कहना है कि किसी भी हालत में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को जिले के किसी भी सिनेमा घर में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई सिनेमाघर उसे पर्दे पर दिखाता है तो वह स्वयं का और देखने वाले भी बीमा करवा लें।

विरोध की यह है वजह
हाल ही में दिल्ली के जेएनयू में छात्र गुटों के बीच बड़ा विवाद हो गया था। एक पक्ष के समर्थन में दीपिका पादुकोण 10 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन हेतु पहुंच गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक विरोध शुरू हो गया है।

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी पर आधारित है फिल्म
'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होनी है। रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म मेघना गुल्जार ने डायरेक्ट किया है, वहीं लीड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ दीपिका इस फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़ी हैं।