सार

केशव मौर्य ने डबल इंजन को माध्यम बताते हुए कहा कि जब डबल इंजन की सरकार नहीं थी तो लोगों की जमीने कब्जा होती थी और पूरी तरह गुंडाराज था लेकिन अब न ऐसा हुआ है और न होगा। साथ ही भू माफियाओं को सावधान करते हुए कहा अगर कोई अवैध कब्जा करता है तो उसे खाली कराकर गरीबों को मकान और बच्चों के स्कूल का निर्माण किया जाएगा।

कौशांबी: विधानसभा सिराथू के कड़ा मंडल के त्रिदेव संगम में डिप्टी सीएम केशव मौर्य पहुंचे। यूथ अध्यक्ष, महामंत्री और प्रभारियों से मिलकर बनी त्रिदेव संगम जनसभा कड़ा मंडल के गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। जनसभा को संबोधित करते हुए केशव मौर्य कहा कि मेरी इस अत्यधिक व्यस्तता में भी जो आप लोग हनुमान जी की शक्तिशाली सेना की तरह निस्वार्थ काम कर रहे हैं, इसलिए ही सिराथू की जीत के लिए मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं। डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 2 चरणों में जो मतदान हुआ है, उसमें साइकिल उड़कर सैफई चली गई है। साथ ही कहा कि जैसे सिराथू में सपा, बसपा और कांग्रेस का कोई अता पता नहीं है, वैसे ही पूरे प्रदेश में भी इन सबका कोई अता पता नहीं है।

केशव मौर्य ने डबल इंजन को माध्यम बताते हुए कहा कि जब डबल इंजन की सरकार नहीं थी तो लोगों की जमीने कब्जा होती थी और पूरी तरह गुंडाराज था लेकिन अब न ऐसा हुआ है और न होगा। साथ ही भू माफियाओं को सावधान करते हुए कहा अगर कोई अवैध कब्जा करता है तो उसे खाली कराकर गरीबों को मकान और बच्चों के स्कूल का निर्माण किया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग जो जनता से वादा करेंगे वो वादा आपका नहीं केशव प्रसाद मौर्य का वादा होगा साथ ही योजनाओं को बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को किसी भी योजना से वंचित नहीं रखा जाएगा। लाइट का हवाला देते हुए केशव बोले कि पहले बिजली आती नहीं थी और अब जाती नहीं है। 

संकल्प पत्र में लिखे संकल्पों को बताते हुए कहा कि 10 मार्च के बाद पार्टी जीतते ही आप लोगों को सिंचाई का बिल नहीं देना होगा और साथ ही होली और दिवाली पर एक-एक सैलेंडर सरकार की तरफ से मुफ्त देने का ऐलान भी किया।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: पीलीभीत में सपा पर फिर बरसे CM योगी, कहा- '2012 में सरकार बनते ही वापस लिए थे आंतकियों के मुकदमे'