सार
यूपी के गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे गंदे खेल को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। हालांकि इस मामले में कोई एक्शन होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। कई मामलों में तो वीडियो भी सामने आ चुके हैं।
गाजियाबाद: जिले के पॉश इलाकों, माल और होटलों में चलने वाले तमाम स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार के धंधे का मामला सामने आया। इस धंधे में जुड़े हुए लोग काफी गहराई तक अपनी जड़े जमा चुके हैं। राजधानी लखनऊ में बैठे अधिकारियों से तक शिकायत के बावजूद कोई भी एक्शन होता दिखाई नहीं पड़ रहा है। इसके चलते पुलिस और सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा गंदा खेल
कविनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला राजनगर क्षेत्र जनपद के पॉश इलाकों में शुमार है। नवंबर माह में ही पुलिस ने यहां पर सॉफ्ट टच थाई स्पा सेंटर की आड़ में संचालित हो रहे व्यापार का भंडाफोड़ किया था। हालांकि जांच में दो साल से देह व्यापार की बात भी सामने आई थी। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार दो साल तक पुलिस को इस स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार की भनक क्यों नहीं लगी। बीते मार्च में मामले की शिकायत उस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे मुनिराज जी. से की गई थी। शिकायतकर्ता के द्वारा साक्ष्य के रूप में उन्हें वीडियो भी दिखाया गया था। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस की नींद नहीं टूटी। 21 मार्च को पुलिस व प्रशासनिक टीम ने स्पा सेंटर में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने वहां से 4 युवती समेत कुल 9 लोगों को दबोचा था। ऐसे ही तमाम मामले और भी सामने आ चुके हैं।
लखनऊ में बैठे अधिकारियों से भी हो चुकी है शिकायत
आपको बता दें कि पॉश इलाकों में शुमार इंदिरापुरम, कौशांबी, वैशाली, वसुंधरा, आरडीसी, राजनगर एक्सटेंशन आदि इलाकों में भी चलने वाले स्पा सेंटरों में देह व्यापार हो रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोग भी काफी परेशान हैं। इस मामले की शिकायत पुलिस के स्थानीय अधिकारियों से होने के साथ ही लखनऊ में बैठे उच्चाधिकारियों से भी की जा चुकी है। तमाम मामलों में तो वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है। हालांकि इसके बावजूद कोई अंकुश नहीं लग रहा है।