सार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर के साथ ताज महल का दीदार किया। ट्रंप ने पत्नी का हाथ थामकर ताज का दीदार किया। इस दौरान गाइड उन्हें ताज के बारे में जानकारी देते रहे। गौर करने वाली बात ये है कि ताज घूमने से पहले ही ट्रंप ने विजिटर बुक में मैसेज लिख गया।
आगरा (Uttar Pradesh). अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर के साथ ताज महल का दीदार किया। ट्रंप ने पत्नी का हाथ थामकर ताज का दीदार किया। इस दौरान गाइड उन्हें ताज के बारे में जानकारी देते रहे। गौर करने वाली बात ये है कि ताज घूमने से पहले ही ट्रंप ने विजिटर बुक में मैसेज लिख गया। आमतौर पर इस बुक में ताज घूमने के बाद मैसेज लिखा जाता है, लेकिन ट्रंप ने ताज दीदार से पहले ही अपना मैसेज लिख दिया। विजिटर बुक में ट्रम्प ने लिखा- इमारत समय से परे है। यह भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है।
ट्रंप ने ताली बजाकर किया कलाकारों का उत्साहवर्धन
ताज से पहले आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ट्रंप का स्वागत किया। इस दौरान ट्रंप को भारतीय कला और संस्कृति से रूबरू कराने के लिए एयरपोर्ट पर कलाकारों ने प्रस्तुति दी। ट्रंप ने ताली बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया।
करीब 10 हजार जवान किए गए तैनात
सुरक्षा के लिए आगरा को 10 जोन में बांटा गया है। एयरपोर्ट से ताजमहल तक के 14 किमी रूट में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं। 300 सिपाही सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। 400 ट्रैफिककर्मियों को बाहर से बुलाया गया है। ड्रोन से पूरे रास्ते और आसपास के इलाकों की निगरानी रखी जा रही है। 18 जगहों पर 30 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।