सार
इटावा जनपद में एक कांस्टेबल के द्वारा सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की गई। पुलिस ने मामले में जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम बुलाई है। मामले में पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र की ताखा तहसील से पुलिस हेड कांस्टेबल द्वारा सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या का मामला सामने आया। गोली मारे जाने के बाद सिपाही को गंभीर हालत में इलाज के लिए ले जाया गया। हालांकि उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में उसे चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलने पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी शव गृह पहुंचे।
कोतवाली देहात एटा का रहने वाला है सिपाही
हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश नगला केवल कोतवाली देहात एटा का रहने वाला था। उसकी उम्र 40 वर्ष थी जो कि ताखा तहसील जिले की सुरक्षा में तैनात था। सुबह तकरीबन 5 बजे उनसे तहसील की तीसरी मंजिल पर अपने कमरे के अंदर इस घटना को अंजाम दिया। कमरे के अंदर सरकारी राइफल से खुद को गोली मारे जाने की घना के बारे में पड़ोस के कमरे में तैनात सिपाही सफीक अहमद ने थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी गंगादास गौतम तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे एंबुलेंस के माध्यम से आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय पहुंचाया। यहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
पहले हाथ की नस काटने का किया प्रयास फिर मारी गोली
पुलिस को अभी तक हेड कांस्टेबल के खुद को गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं कानपुर से फॉरेसिंक टीम को भी बुलाया गया है। इस बीच शव का पंचायतनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि पहले सिपाही ने अपने हाथ की नस काटने का भी प्रयास किया। हालांकि इसमें सफलता न मिलने पर उसने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। घटना के बाद मृतक के परिजन, ससुरालीजन, पिता, पत्नी आदि लोग शव गृह पहुंचे।
8 दिन पहले ही घर से आया था वापस, नहीं था कोई तनाव
मृतक पुलिसकर्मी के भाई प्रेमचंद्र की ओर से जानकारी दी गई कि वह 8 दिन पहले ही घर से आया था। किसी भी प्रकार की कोई टेंशन नहीं थी। हालांकि इस बीच यह कदम उठाए जाने को लेकर सभी दंग हैं।
यूपी विधान परिषद चुनाव परिणाम: हार गए कफील खान, 10 सीटों पर मिली भाजपा को जीत
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- जनता के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी सपा की गुंडागर्दी को नकारा