सार


अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और दलित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी बिंदकी को सौंपी गई है।

फतेहपुर (Uttar Pradesh) । घर के सामने जुआ खेलने से रोकना एक पिता को भारी पड़ गया। नाराज जुआरियों ने पिता की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दिया। इस दौरान उसके गोद से उसके तीन साल के बेटे को छीनकर जमीन पर पटक दिया। जिसकी हालत देख फरार हो गए। वहीं, लोग घायल मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचते की रास्तें में ही उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना बकेवर थाना क्षेत्र के जलाला गांव की है।

ये है पूरा मामला
जलाला गांव के ही एहसान, सोहेल और भूरे दलित शिवाकांत के दरवाजे के सामने जुआ खेल रहे थे। शिवाकांत ने जुआ खेल रहे तीनों व्यक्तियों को उसके घर के सामने जुआ खेलने से मना किया, जो तीनों को इतनी नागवार लगी कि शिवाकांत को लात-जूतों से पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान गोद में लिए तीन साल के मासूम आयुष को छीनकर जमीन पर पटक दिया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

पुलिस ने किया तीनों को गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और दलित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी बिंदकी को सौंपी गई है।