सार
क्रिकेटर पीयूष चावला मूल रुप से मुरादाबाद के रहने वाले हैं। बताते हैं कि उनके पिता प्रमोद चावला के निधन के बाद उनकी कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है। पड़ोसियों का कहना है कि पीयूष के पिता प्रमोद चावला बहुत ही सादगी पसंद व्यक्ति थे। पीयूष के इतने बड़े खिलाड़ी बनने के बाद भी उन में कोई बदलाव नहीं आया था। उनके निधन की खबर सुनने से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।
मुरादाबाद (Uttar Pradesh) । भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का सोमवार को निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे। उन्होंने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। जिसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर देते हुए पीयूष चावला ने दिया है। साथ ही लिखा है कि 'जिंदगी पिता जी के बिना अब पहले जैसी नहीं होगी। आज मैंने अपना शक्ति का स्तंभ खो दिया है।
पीयूष ने लिखी ये बातें
पीयूष चावला ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा हे कि मेरे प्यारे पिता का स्वर्गवास हो गया है। वह कोविड और कोविड कॉम्प्लीकेशन्स से जूझ रहे थे। हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।' पीयूष ने इस पोस्ट के साथ एक इमोशन कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा, 'जिंदगी पिता जी के बिना अब पहले जैसी नहीं होगी। आज मैंने अपना शक्ति का स्तंभ खो दिया है।
पड़ोसियों ने कही ये बातें
क्रिकेटर पीयूष चावला मूल रुप से मुरादाबाद के रहने वाले हैं। बताते हैं कि उनके पिता प्रमोद चावला के निधन के बाद उनकी कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है। पड़ोसियों का कहना है कि पीयूष के पिता प्रमोद चावला बहुत ही सादगी पसंद व्यक्ति थे। पीयूष के इतने बड़े खिलाड़ी बनने के बाद भी उन में कोई बदलाव नहीं आया था। उनके निधन की खबर सुनने से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।
मुंबई इंडियंस ने भी जताया दुःख
IPL में पीयूष की टीम मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें सांत्वना दिया। टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा है हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं। भगवान आपको मजबूती प्रदान करे। पीयूष को इस साल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। वे लीग के थर्ड हाईएस्ट विकेट टेकर हैं। पीयूष ने IPL में 156 विकेट चटकाए हैं।
-ये सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इसके अलावा आरपी सिंह, मोहसिन खान समेत कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताया।-सुरेश रैना
-मेरे भाई पीयूष, प्रमोद अंकल अब नहीं रहे। मैं दुआ करता हूं कि इस मुश्किल समय को सहने की शक्ति ईश्वर आपको दे। कोरोना ने एक और जिंदगी ले ली।- इरफान पठान