सार
अलीगढ़ में फिल्मी स्टाइल के विलेन की तरह लड़की की गर्दन पर चाकू लगाकर गर्दन काटने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद ग्रामीण डर गए और बदमाश के पास से कुछ दूरी तक पीछे हट गए। इस दौरान बदमाश लगातार ग्रामीणों को धमकी देता रहा कि कोई उसकी तरफ आगे नहीं आएगा। यह खेल मिनटों तक चलता रहा।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना दादों क्षेत्र में एक लुटेरे ने खुद को ग्रामीणों से घिरा हुआ देख फिल्मी स्टाइल में एक लड़की को चाकू की नोक पर पकड़ते हुए बंधक बना लिया। लड़की को पकड़ते ही बदमाश ने अपने आपको ग्रामीणों से चारों तरफ से घिरा हुआ देख उस लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर ग्रामीणों को धमकी दी गई कि अगर कोई भी उसकी तरफ आगे बढ़ा तो वह इस लड़की की गर्दन को उसके धड़ से अलग कर दूंगा। फिल्मी स्टाइल के विलेन की तरह लड़की की गर्दन पर चाकू लगाकर गर्दन काटने की दी गई धमकी के बाद ग्रामीण डर गए और बदमाश के पास से कुछ दूरी तक पीछे हट गए। इस दौरान बदमाश लगातार ग्रामीणों को धमकी देता रहा कि कोई उसकी तरफ आगे नहीं आएगा। नहीं तो इस लड़की को जान से मार दूंगा। खेतों के बीच यह कोई फिल्म की शूटिंग नहीं चल रही। बल्कि एक बदमाश खुलेआम ग्रामीणों से घिरा हुआ है जिस बदमाश ने अपनी जान बचाने के लिए खेतों में काम करने के लिए पहुंची एक लड़की को चाकू की नोक पर अपनी जान बचने के लिए उसको मोहरा बनाते हुए दिनदहाड़े बंधक बना लिया। जिसके बाद लोगों की रूह कपा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं और अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के सुनसान जंगलों के बीच से निकलकर वीडियो सामने आया। जिस घटनाक्रम को ग्रामीण ने फिल्मी परदे की शूटिंग की तरह अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया गया।
मिनटों तक चलता रहा खौफनाक खेल
कई मिनट तक फिल्म की शूटिंग की तरह खेतों में इसी तरह से खौफनाक खेल चलता रहा। ग्रामीण लगातार उस बदमाश को समझाते रहे की लड़की को छोड़ दें, उसकी गर्दन से चाकू हटा ले, उसको कोई कुछ नहीं कहेगा। लेकिन बदमाश ग्रामीणों के समझाने के बावजूद भी नहीं माना। जिसके बाद खेतों में फसल काट रहे ग्रामीणों की सूझबूझ से बदमाश द्वारा लड़की की गर्दन पर लगाए गए चाकू को छीनते हुए लड़की को बदमाश के चुंगल से अलग किया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने लड़की की गर्दन पर चाकू रखने वाले बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली। इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले आरोपी लड़के को कर दिया गया। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। उसके बाद आनन-फानन में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़ कर थाने ले गई।
एक नहीं तीन बदमाशों का था गुट
आपको बताते चलें कि कोतवाली अतरौली क्षेत्र के गंगीरी चौराहे से तीन बदमाशों के द्वारा ऑटो चालक के पास पहुंचकर उसका ऑटो थाना दादों क्षेत्र के साकरा जाने के लिए बुक किया गया था। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक का ऑटो बुक करने के बाद उसका ऑटो बीच रास्ते में पहुंचने के बाद तीनों लुटेरे लड़के लूटने की फिराक में थे। इस दौरान ऑटो में सफर कर रहे तीनों लड़कों की बातचीत से ऑटो चालक को कुछ शक हो गया। ऑटो चालक ने बीच सड़क में रोककर आसपास मौजूद लोगों को मौके पर इकट्ठा कर लिया। इसी दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी होता देख तीनों बदमाशों ने खुद को फंसता हुआ देख मौके से भागने लगे। उसी दौरान ग्रामीणों ने खेतों की तरफ भाग रहे दो बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया। जिसके बाद एक बदमाश लोगों के चुंगल से छूट कर खेतों में फसल काट रहे लोगों के बीच पहुंच गया। जहां एक लड़की खेतों में गेहूं की फसल काट रही थी। वहीं तीसरे बदमाश में उस लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर पकड़ लिया।
खाना देकर लड़की घर जा रही थी वापस
थाना दादों क्षेत्र निवासी गया प्रसाद ने बताया कि उसकी 12 वर्षीय बेटी खेतों पर खाना देने के बाद वापस घर जा रही थी। तभी रास्ते में मोनू ने उसकी लड़की को पकड़ लिया और गर्दन पर चाकू रख दिया। पिता गया प्रसाद का आरोप है कि लड़के ने उसकी लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर कहा कि इसको जान से मार डालूंगा और गर्दन को चाकू से काट डालूंगा। मौके पर भीड़ इकट्ठा थी गांव के लोगों ने वीडियो बनाया था। इसके बाद जब ग्रामीणों ने लड़की की गर्दन पर चाकू रखने वाले लड़के के ऊपर एकजुट होकर उसे बचाने के लिए हमला किया तो उस बदमाश से लड़की को मुक्त कराया।
मुकदमा दर्ज कर हो रही कार्रवाई
इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी छर्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना दादों क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस वायरल वीडियो में एक बदमाश के द्वारा लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर उसको मारने का प्रयास करते हुए दिखाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा लड़की की गर्दन पर चाकू रखने वाले आरोपी बदमाश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस थाने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रचलित की जा रही है।
अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी समेत 26 लोग पाए गए दोषी,106 लोगों की हुई थी मौत
जिलों में प्रभारी मंत्रियों व नोडल अधिकारियों की नियुक्ति होगी जल्द, सीएम योगी ने दिए निर्देश