सार
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव पर लगे जमीन कब्जे के आरोपों के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। सीनियर पुलिस अफसर को मामले की जांच का आदेश दिया है।
लखनऊ (Uttar Pradesh). इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव पर लगे जमीन कब्जे के आरोपों के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। सीनियर पुलिस अफसर को मामले की जांच का आदेश दिया है।
वहीं, मामले में यूपी सरकार के वकील वीके शाही शासन की तरफ से पक्ष रखे। उन्होंने कोर्ट से कहा कि जमीन कब्जाने, माफियागिरी पर यूपी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। बता दें, 8 अगस्त को लखनऊ के गोसाईंगंज थाने में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ जमीन बब्जाने की एफआईआर दर्ज की थी। याची का आरोप है कि बिल्डर अंसल ने पूर्व डीजीपी को कौड़ियों में जमीन बेची। कोर्ट ने 3 हफ्ते बाद अगली सुनवाई करने की बात कही है।